Wednesday, 27 April 2016

दुमका, दिनांक 27 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 181 

फर्जी नन बैंकिंग फिनान्स कम्पनियों पर रखें पैनी नजर...
- बालेष्वर सिंह, आयुक्त संताल परगना

संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त बालेष्वर सिंह ने प्रमण्डल के अन्तर्गत सभी उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षकों को फर्जी फाईनेन्स कम्पनियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निदेष दिया है। आयुक्त ने बतलाया कि आए दिन शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नन बैंकिंग फाईनेन्स कम्पनियों द्वारा लुभावना ब्याज दर का झाँसा देकर आम नागरिकों से पैसे वसूले जाने की षिकायतें प्राप्त होती रहती है जो भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्गत निर्देंषों के प्रतिकूल हैं। इन कम्पनियों द्वारा बहुत अधिक ब्याज दरों पर पैसा जमा कराने के लिए निचले स्तर पर स्थानीय नौजवानों को नियुक्त किया जाता है और उनके माध्यम से आम निवेषकों से सावधि जमा पर राषि प्राप्त की जाती है। परन्तु जबतक सावधि पूरी होती है तबतक ऐसी कम्पनियाँ भुगतान करने के बदले अपने कार्यालय का ताला लगाकर गायब हो जाते हैं। इससे न केवल सामाजिक कुरीतियाँ या दुर्भावना फैलाती है बल्कि विष्वसनीय कम्पनियों पर से आमजानों का विष्वास भी उठ जाता है।


No comments:

Post a Comment