Saturday 23 April 2016

दुमका, दिनांक 23 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 170 

उपायुक्त ने किया बासकीचक का निरीक्षण अधिकारियों को दिये निर्देष...
-राहुल कुमार सिन्हा 
उपायुक्त, दुमका

दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज अधिकारियों के साथ बास्कीचक का निरीक्षण कर दुमका के शहरी क्षेत्र के लिए पेयजल की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने बास्कीचक में उपलब्ध जल को देखते हुए पष्चिम बंगाल के वीरभूम जिला प्रषासन से विषेष एहतियात बरतने का आग्रह किया है। उपायुक्त ने अधिकारियों से वर्तमान स्थिति एवं अगले कुछ दिनों में उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों के मद्देनजर वैकल्पिक योजना पर विचार विमर्ष किया। उपायुक्त ने पिछले तीन साल में मसानजोर के जल उपलब्धता के महावार विवरणी तैयार करने का निर्देष दिया। साथ ही विषम परिस्थिति उत्त्पन्न होने पर भी पेयजल की उपलब्धता कम न हो इसके लिए योजना तैयार करने का निर्देष दिया। दुमका के उपायुक्त ने जिले के तमाम नागरिकों से यह अपील किया कि पीने के पानी को छोड़कर जल का कम से कम उपयोग करें। नगर परिषद के अधिकारी इस संबंध में जल की बर्वादी करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करें। 
उपायुक्त ने कहा कि सबके साझे प्रयास की जरूरत है। हम केवल अपनी जरूरतों से उपर उठकर सबके लिए सोचें। 
उपायुक्त, दुमका के साथ मंगल पूर्ति कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-1, प्रेम कुमार महतो, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, दुमका, मुकेष कुमार कार्यपालक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल दुमका एवं दुमका शहरी जलापूर्ति के व्-ड संवेदक मेसर्स षिल्पी कन्सट्रक्सन के अधिकृृत प्रतिनिधि श्री विमलेष कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से मसानजोर डैम के बासकीचक (इन्टेकवेल) में घटते जलस्तर का निरीक्षण किया गया तथा स्थल पर हीं इन्टेकवेल के पास के मिट््टी को शीघ्र हटाकर जल श्रोत बनाये रखने हेतु शीघ्र प्राक्कलन तैयार कर समर्पित करने का निदेष कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-1, दुमका, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद एवं कार्यकारी ऐजेन्सी मेसर्स षिल्पी कन्सट्रक्सन के प्रतिनिघि को दिया गया। उपायुक्त महोदय द्वारा जलषोध संस्थान कुरूवा का भी निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा आवष्यक निर्देष देते हुए कहा कि हरहाल में शहरी जलापूर्ति से शहरवासियों को निर्वाध जलापूर्ति किया जाय।




No comments:

Post a Comment