Tuesday, 12 April 2016

दुमका, दिनांक 12/04/2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 154 

      संताल परगना के आयुक्त, बालेष्वर सिंह तथा डी आई जी देव बिहारी शर्मा ने संयुक्त रुप से रामनवमी के अवसर पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के जन जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा कर विदा किया। इस अवसर पर दुमका सहित सभी जिलों के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक के साथ जनसम्पर्क उपनिदेषक अजय नाथ झा भी उपस्थित थें। आयुक्त तथा डीआईजी ने सभी जिलों के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक से जागरुकता रथ निकालने का अनुरोध किया है। जनसम्पर्क उपनिदेषक ने बताया कि देवघर में इस प्रकार का रथ निकाला गया है तथा शेष अन्य जिलों को भी इस प्रकार का रथ निकालने का निदेष दिया गया है।






No comments:

Post a Comment