Saturday, 30 April 2016

दुमका, दिनांक 30 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 193 

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के वरिष्ठ कलाकार श्री पंकज कुमार पाठक आज सेवानिवृत्त हो गए। श्री पाठक ध्रुपद व धमार गायन के अग्रदूत थे। देष के विभिन्न भागों में अपने गायन से उन्होंने बहुत सम्मान अर्जित किया था। उप निदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा ने विभाग के सहयोगियों के साथ उन्हें अंगवस्त्र एवं उपहार देकर भावभीनी विदाई दी।
विदाई समारोह में गणेष हाँसदा, चन्द्रषेखर मांझी, मदन कुमार, रूबी बेसरा, सुषिला मुर्मू, प्रेमलता हेम्ब्रम, झुमरी सोरेन, बालेष्वर यादव, अनोखा देवी, सोना मरांडी, प्रोमिला हाँसदा, सुमेष्वर सिंह, जनार्दन भंडारी, नवजीत हाँसदा, सुरेन्द्र किस्कू, मिकाईल टुडू, मुन्नी मुर्मू, मुकेष कुमार यादव, चंदन कुमार खटीक, सौरभ कुमार मालवीया, विजय कुमार सिंह, कमल किषोर पंजियारा, विनोद मांझी उपस्थित थे। 



No comments:

Post a Comment