Tuesday, 12 April 2016

दुमका, दिनांक 12/04/2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 149

रामनवमी के दौरान जिले के सभी मदिरालय रहेंगे पूरी तरह बंद... 

 14 से 16 अप्रैल 2016 तक दुमका जिले के अन्तर्गत सभी शराब के दुकान बंद रहेंगे। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने रामनवमी एवं चैती विजयादषमी पर्व हर्षोल्लास, सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने के उद्देष्य से उत्पाद अधीक्षक दुमका को उक्त आदेष दिया है। त्योहार में जुलुस के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु उपायुक्त ने अनुमंडलाधिकारी दुमका को सभी थानों के वायरलेस से दिनांक 14 से 16 अप्रैल तक प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रत्येक घंटा पर खोलने, सभी चैक चैराहों पर सीसीटीवी कैमरा द्वारा निगरानी रखने, महत्वपूर्ण स्थलों पर सषस्त्र बल की तैनाती करने एवं जुलुस गुजरने वाले प्रमुख चैक चैराहों पर यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने, प्रतिबंधित स्थान से जुलुस निकालने पर रोक लगाने, अखाड़ों एवं जुलुस गुजरने वाले प्रमुख स्थानों पर धारा 107, 144 तथा 110 के तहत समुचित कार्रवाई करने, डीजे साउन्ड सिस्टम निर्धारित मापदण्ड के अनुसार बजाने की अनुमति देने के साथ-साथ पुलिस उपाधीक्षक दुमका से समन्वय स्थापित कर जुलुस के लिए मार्ग निर्धारण एवं यातायात व्यवस्था सुनिष्चित करने का आदेष दिया है। 
उपायुक्त ने सिविल सर्जन दुमका से भी उक्त दिनों में जिले के सदर अस्पताल एवं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर विषेष चिकित्सा व्यवस्था एवं सभी आवष्यक दवाओं की आपूर्ति रखने का आदेष दिया है। साथ ही आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंस ईंधन के साथ तैयार रखने का भी आदेष दिया है। 
उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद दुमका को शहर के सभी मुख्य मार्गों की साफ सफाई एवं चैक चैराहों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिष्चित करने का अदेष दिया है। 
उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल दुमका को जुलुस के दौरान विद्युत आपूर्ति को बंद रखने एवं कार्यक्रम समाप्ति के पष्चात नगर एवं मुफसिल थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने का आदेष दिया है। 
उपायुक्त ने अधिष्ठान अग्निशाम पदाधिकारी को जुलुस के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए समुचित पानी टंकी के साथ अंग्निषमन दस्ता की प्रतिनियुक्ति नियंत्रण कक्ष में सुनिष्चित करने का आदेष दिया है। 
उपायुक्त ने जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी से सम्पूर्ण जुलुस का विडियोग्रफी कराने के साथ-साथ त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु मीडिया एवं अन्य माध्यमों से अपील करने का आदेष दिया है। 
ज्ञात हो कि उपायुक्त ने रामनवमी जुलुस के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु दण्डाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति पहले ही कर दी थी। परन्तु हाल में केरल राज्य के पुत्तिंगल मंदिर में घटित घटना से सीख लेते हुए रामनवमी जैसे त्योहार में अतिरिक्त सतर्कतापूर्ण कार्रवाई करने हेतु उक्त आदेष निर्गत किये हैं।


No comments:

Post a Comment