Monday, 11 April 2016

दुमका, दिनांक 10/04/2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 146
गांव-हाट तक फैल रही जागरुकता
- राहुल कुमार सिंहा, उपयुक्त, दुमका
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा पूरे राज्य में 28 एल ई डी वैन द्वारा प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। 21 फरवरी 2016 से अब दुमका में 44 दिनों तक 10 प्रखण्डों के 32 हाटों तथा शहरी इलाकें में प्रतिदिन 8 घंटा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा के साथ समीक्षा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से पूरे जिला में सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार सुनिष्चित किया जाय। उपनिदेषक ने बताया कि वाहन प्रतिदिन 8 घंटे प्रचार कार्य कर रहा है, पर्यवेक्षक भी रखे गये हैं तथा वाहन में जी पी एस लगा हुआ है जिससे इसका लोकेषन भी ट्रेस किया जा सकता है। उपनिदेषक ने उपायुक्त को बताया कि केन्द्र और राज्य की विविध योजनाओं जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधान मंत्री जन-धन योजना, स्वच्छ भारत मिषन, मेक इन इंडिया, अटल पेंषन योजना, डिजीटल इंडिया, सुकन्या समृद्धि योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, वर्षा जल सुरक्षा योजना, योजना बनाओ अभियान, मिषन इन्द्रधनुष योजना, सड़क सुरक्षा, ए टी एम संचालन, महिला सुरक्षा, ई-डिस्ट्रिक्ट, खादी को बढ़ावा, राज्य के सांस्कृतिक वैभव पर्यटन आदि के सम्बन्ध में वृत चित्र के माध्यम से जागरुकता फैलायी जा रही है।
उपनिदेषक ने उपायुक्त को बताया  िकइस वर्ष इसके माध्यम से राँची और जिला के मध्य सीधा प्रसारण की भी व्यवस्था की जा रही है। वासुकिनाथ धाम में श्रावणी मेला में एक और एल ई डी वैन की तैनाती के लिये प्रस्ताव राँची भेजा जा रहा है।
उपनिदेषक जनसंपर्क ने बताया कि जिला स्तर पर इसका पर्यवेक्षण भी कराया जा रहा है। इस कार्य का नियंत्रण मुख्यालय स्तर से हो रहा है। उपायुक्त ने इसके माध्यम से भी फीड बैक प्राप्त करने पर बल दिया और कहा कि आम आदमी जागरुक हो तथा योजनाओं का लाभ उठा सके यह जरुरी है।


No comments:

Post a Comment