Thursday 28 April 2016

दुमका, दिनांक 28 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 187 

कन्या भ्रूण हत्या सम्पूर्ण मानवता एवं प्रकृति के विरूद्ध किया गया जघन्य अपराध है...

उपायुक्त दुमका के निर्देष के आलोक में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा चलाये जा रहे कन्या भ्रूण हत्या पर रोक बेटी बचाओ अभियान के तहत चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा को जानकारी दी गई। 25 अप्रैल 2016 से 7 मई 2016 तक चलने वाले इस अभियान के मार्गदर्षक दल ने विभिन्न विद्यालयों में जाकर 7 मई को इन्डोर स्टेडियम में इसी अभियान के निमित्त होने वाले भाषण, पेंटिंग, वादविवाद एवं कविता की प्रतियोगिता में आम छात्र-छात्राओं की अधिकाधिक भागीदारी सुनिष्चित करने हेतु बच्चों को अभिप्रेरित किया। बच्चों को अभिप्रेरित करने के क्रम में षिक्षक मदन कुमार ने बतलाया कि अब भी अगर हम न चेतें तो वह दिन दूर नहीं जब यह धरा मानवविहीन हो जायेगा। उन्होंने कहा कि आज की बेटी ही कल की माँ होती है। यदि माँ नहीं रहेगी तो अगली पीढ़ी की कल्पना करना बेमानी होगा। कन्या भ्रूण हत्या ना सिर्फ एक अजन्में बच्चे की हत्या है बल्कि यह सम्पूर्ण मानवता एवं प्रकृति के विरूद्ध किया गया जघन्य अपराध है। षिक्षक एहतेषामुल हक ने बच्चों से सजग रहने की अपील की तथा उन्हें ये बतलाया कि अगर आपके अड़ोस पड़ोस में कोई भ्रूण करता या करवाता है तो इस बात की सूचना जिला प्रषासन को अवष्य दें। उन बच्चे तथा अभिभावक को जिला प्रषासन सम्मानित करेगी। षिक्षक नवल किषोर झा ने बच्चों को संबोधित करते हुए बतलाया कि जिन घर में कन्या रत्न का जन्म होगा उस कन्या की माँ तथा बच्चे की दादी को भी जिला प्रषासन सम्मानित करेगी। झारक्रप्ट की क्लसटर मैनेजर षिखा आनन्द ने बच्ची के जन्म के अवसर को उत्सव के रूप में मनाये जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि बेटी साक्षात लक्ष्मी का रूप होती है। यदि उसे हम गर्भ में ही मार देते हैं तो अपने ही हाथों अपने घर की लक्ष्मी अर्थात् समृद्धि की हत्या करते हैं। षिक्षकों ने पेंटिंग, वादविवाद, भाषण एवं कविता लेखन से संबंधित बच्चों के मन में उमड़ते कई प्रष्नों का बेहद सहजता से जवाब भी दिया। 
कन्या भ्रूण हत्या पर रोक बेटी बचाओ अभियान के तहत सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के प्रचार रथ द्वारा दुमका के शहरी क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें दुमका के शहरी क्षेत्रों में घटते लिंगानुपात के मद्देनजर उपायुक्त दुमका के संदेष से आमजनों को अवगत कराया जा रहा है। प्रचार दल में चालक, कमल किषोर पंजियारा एवं उम्मीदवार प्यून माणिक भंडारी सम्मिलित है।








No comments:

Post a Comment