Tuesday 5 April 2016

दुमका, दिनांक 05/04/2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 139

विद्यालय चले चलायें अभियान 2016 की जिला स्तरीय कार्यषाला आज इंडोर स्टेडियम, दुमका में उपयुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि जिला परिषद् अध्यक्षा जोयेस बेसरा एवं नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित उपस्थित थे। कार्यषाला को संबोधित करते हुए प्रषिक्षु आई.ए.एस. भोर सिंह यादव ने कहा कि बच्चों का ठहराव सुनिष्चित करना अतिआवष्यक है। हमें बच्चों को 12 वीं एवं उससे अधिक षिक्षा के लिए अभिप्रेरित करने की जरूरत है। नगर परिषद् अध्यक्षा अमिता रक्षित ने कहा कि 06-14 आयु वर्ग के बच्चों का शत प्रतिषत नामांकन हेतु सभी लोगों का जुड़ना आवष्यक है। जिला परिषद् अध्यक्षा जोयेस बेसरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अभिभावकों में अभी भी जागरूकता की कमी है। हमें बच्चों की शत प्रतिषत नामांकन हेतु हमें जलसहिया एवं आंगनबाड़ी सेविका को भी जोड़ा जाना चाहिए। उपायुक्त दुमका ने महिला साक्षरता दर कम होने पर चिन्ता जाहिर की एवं इसे बढ़ाने के लिए अभिभावकों को आगे आने की बात कही और बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अनुषासन की षिक्षा देने की बात कही। उपायुक्त महोदय ने बेटी बचाओ अभियान के माध्यम से घटती हुई लिंगानुपात एवं साक्षरता दर में समता लाने की बात कही। कार्यषाल में विषय प्रवेष कराते हुए जिला षिक्षा अधीक्षक-सह-जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मसुदी टुडू ने विद्यालय चले चलायें अभियान के बारे में संबोधित करते हुए कहा कि षिषु पंजी के अनुसार दुमका जिला का जो लक्ष्य है उसे दिनांक 30.04.2016 तक पूरा किया जाएगा। इसके लिए तिथिवार कार्यक्रम का निर्धारण किया गया है। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रजेंटेषन के माध्यम से पीयुष कुमार, स्कूल चलें चलायें अभियान 2016 के मुख्य बिन्दु को प्रदर्षित किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुमंत कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त चितरंजन कुमार, जिला समेकित जनजातिय विकास प्राधिकरण पदाधिकारी, स्थापना उप समाहत्र्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, सी.आर.पी/बी.आर.पी./एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि, जिला षिक्षक संघ के अध्यक्ष, श्री श्याम किषोर सिंह गांधी, केजीबीभी वार्डेन, जिला कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम जिला षिक्षा पदाधिकारी सतीष चन्द्र षिंकु की देखरेख में सम्पन्न हुआ।






No comments:

Post a Comment