Monday, 25 April 2016

दुमका, दिनांक 25 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 174 

28 अप्रैल को संताल परगना प्रमंडलस्तरीय माध्यमिक षिक्षा की समीक्षा होगी। क्षेत्रीय षिक्षा उप निदेषक अच्युतानन्द ठाकुर ने जिला षिक्षा पदाधिकारियों को भेजे गये पत्र में राष्ट्रीय माध्यमिक षिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत भवन निर्माण षिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या, न्यायालय में वाद संबंधी प्रतिवेदन यथा एसी बिल/डीसी बिल आदि की समीक्षा हेतु प्रतिवेदन तैयार कर आने का निर्देष दिया।


No comments:

Post a Comment