Monday 11 April 2016

दुमका, दिनांक 07/04/2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 142

खनन पट्टों एवं पत्थर क्रषरों का अवैध संचालन किसी भी सूरत में न होने पाये 
- राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका


जिले में खनन पट्टों एवं पत्थर क्रषरों का अवैध संचालन किसी भी सूरत में न होने पाये। अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक इस पर अपनी नजर बनाये रखें। उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में यह बात कही। उपायुक्त ने प्रदुषण नियंत्रण परिषद के क्षेत्रीय पदाधिकारी, दुमका को शीघ्रातिषीघ्र सभी कन्सन्र्ट टू आॅपरेट प्राप्ति हेतु आवेदन का निष्पादन करने का भी निदेष दिया। उपायुक्त ने षिकारीपाड़ा प्रखण्ड में मुख्य सड़क के किनारे चल रहे क्रसर उधोग चलाने वालों को धूलकण रोकने हेतु गार्डवाल अथवा डस्ट गिराकर प्लांटेषन करने का  निदेष दिया। उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी, दुमका से दुमका जिलान्तर्गत आवंटित कोयला ब्लाॅक के पूर्वेक्षण अनुज्ञप्ति आवेदनों के अद्यतन स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। खनन पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर से आवष्यक सभी मानचित्र एवं आँकड़ों के साथ प्राप्त आवेदनों को विभाग स्तर पर भेज दिया गया है। उपायुक्त ने अवैध खनन एवं परिवहन की जाँच एवं जुर्माना की वसूली निरन्तर करने का निदेष दिया। जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी, दुमका ने जानकारी दी कि अवैध परिवहन से माह में क्रमषः 11,00,000 लाख एवं 17,00,000 लाख रूपये वसूले गये हैं।
बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी जिषान कमर, जिला वन पदाधिकारी अभिषेक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक-2 अषोक कुमार, जिला खनन पदाधिकारी अषोक कुमार तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी दीपू कुमार एवं संबंधित विभाग के कई अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment