Wednesday 27 April 2016

दुमका, दिनांक 27 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 183 

संताल परगना प्रमण्डल के आयुक्त बालेष्वर सिंह की अध्यक्षता में दुमका एवं गोड्डा जिला के गहन उग्रवाद प्रभावित कोर क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित कुल 311 योजनाओं का चयन किया गया। दुमका जिला के काठीकंुड प्रखण्ड के बाड़ाचापुडिया तथा बिछिया पहाड़ी, गोपीकान्दर प्रखण्ड के ओड़मो तथा रामगढ़ प्रखण्ड के सिलठा बी पंचायत में इन योजनाओं का चयन किया गया। बैठक में गोड्डा जिला के सुन्दपहाड़ी प्रखण्ड अन्तर्गत बड़ा सिन्दरी, कुसमाहा, गौराडीह तथा सुसनी पंचायत में शुद्ध पेयजल आपूर्ति से सम्बन्धित योजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी गोड्डा के प्रस्ताव पर सुन्दर पहाड़ी प्रखण्ड के अन्तर्गत बड़ासिंदरी पंचायत के तिलयपाड़ा एवं गौराडीह पंचायत के डांगापाड़ा गाँव में चेकडेम से पाईप पेयजलापूर्ति की योजना पर सर्वसम्मति लेने पर सहमति दी गई।
बैठक में आयुक्त संताल परगना प्रमण्डल बालेष्वर सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक देव बिहारी शर्मा, मुख्य वन संरक्षक दुमका, अधीक्षण अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता अंचल, उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिंह, उपायुक्त गोड्डा अरविन्द कुमार पुलिस अधीक्षक दुमका विपुल शुक्ला, प्रादेषिक वन प्रमण्डल पदाधिकारी दुमका एफ.बी. सिंह एवं प्रादेषिक वन प्रमण्डल पदाधिकारी दुमका, गोड्डा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-1 दुमका मंगल पूर्ति एवं पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, गोड्डा उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment