Tuesday, 26 April 2016

दुमका, दिनांक 26 अप्रैल 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 178 

क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार में 35 मामलों की हुई सुनवाई...

संताल परगना के आयुक्त बालेष्वर सिंह की अध्यक्षता में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक में 35 मामलों की सुनवाई हुई तथा समय सारिणी निर्धारित की गई। आयुक्त बालेष्वर सिंह ने बताया कि जिले के ऐसे महत्वपूर्ण पथ जो यात्री बसों के लिए उपयोगी है के परमिट हेतु सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। अब ऐसे पथों पर भी यात्री बसों को परमिट दिये जायेंगे जिससे यात्रियों को कम से कम समय में गन्तव्य स्थल तक पहुँचने में सुविधा हो। आज जिन मामलों की सुनवाई हुई उनमें दुमका- जसीडीह, दुमका-रामपुरहाट, दुमका-साहेबगंज, दुमका-पाकुड़, दुमका-गोड्डा, साहेबगंज-रांची आदि के पथ महत्वपूर्ण हैं। आयुक्त ने कहा कि परिवहन के निर्धारित मानकों का उपयोग करें तथा यात्री सुविधाओं का विषेष ध्यान दंे।



No comments:

Post a Comment