Wednesday 25 May 2016

 दुमका, दिनांक 25 मई 2016 प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 248

समय न गंवायें कार्य आरम्भ करें...
-राहुल कुमार सिन्हा, उपायुक्त, दुमका
 वासुकिनाथधाम, जरमुण्डी, दुमका : दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज श्रावणी मेला की तैयारियों के बाबत समीक्षा करते हुए कहा कि सभी विभाग महत्वपूर्ण समय न गंवायें और निर्धारित कार्य आरंभ करें। राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि कांवरियों को केन्द्र में रखकर यह सोचें कि आपके द्वारा किया जाने वाला कार्य उनके हित में है या नहीं। भक्तों की श्रद्धा में ही हमारी आस्था होनी चाहिये। 
उपायुक्त ने कहा कि देवघर से अलग ग्रामीण परिदृष्य के इस विराट मेला में चुनौतियाँ हैं कांवरियों के आवासन की, उनके लिए पेयजल, शौचालय आदि की उपलब्धता, उनके पंक्तिबद्ध होकर सुगम पूजा व्यवस्था की। 
राहुल कुमार सिन्हा ने पेयजल और शौचालय की मुकम्मल व्यवस्था पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा किया जाय। वे तत्काल अपना कार्य आरम्भ कर दें। सूचना एवं जनसम्पर्क के प्रदर्षनी सह सूचना सहायता षिविर में ही कांवरिया ठहरते हैं - इस वर्ष दो और बड़े-बड़े पंडाल बनाये जायं जिसमें अधिक से अधिक कांवरिया विश्राम कर सकें और उनका मनोरंजन भी हो। उपायुक्त ने कहा कि कांवरियों की सुविधा के लिए पथ प्रदर्षक साइनेज तथा होर्डिंग भी सूचना एवं जनसम्पर्क द्वारा लगाये जाएं। मलुटी में पिछले वर्ष की तरह भादो अमावस्या तक सूचना एवं जनसम्पर्क की प्रदर्षनी लगायी जायेगी। वासुकिनाथधाम में पानी टंकी तक ध्वनि विस्तारक यंत्र की मुकम्मल व्यवस्था सूचना एवं जनसम्पर्क करेगा। बिछड़ों को मिलाने की कवायद का प्रचार प्रसार भी किया जाना चाहिये। 
उपायुक्त ने कहा कि क्यू सिस्टम या पंक्तिबद्धता में किसी प्रकार की परेषानी ना हो यह सुनिष्चित किया जाय। स्वयंसेवकों की भूमिका तय हो तथा उन्हें व्यवस्थित ढंग से कार्य में लगाया जाय। स्वयंसेवकों को परिचय पत्र बैण्ड या टी शर्ट जैसी पहचान सुनिष्चित की जाय। 
उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग से कहा कि राष्ट्रीय उच्च पथ तथा राज्य पथों पर यात्री विश्रामालय आदि की रंगायी, सड़कों के फ्लैंक मरम्मति झाड़ी इत्यादि की कटायी का कार्य जुलाई के प्रथम सप्ताह तक पूरा कर लें। चिकित्सा व्यवस्था किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिये तैयार रहे। प्रषासन एवं मीडिया को जानकारी देकर एक दिन मॉक ड्रिल करें। साथ ही मेला में दवा एवं चिकित्सक की उपलब्धता प्रत्येक स्वास्थ्य षिविर में बनी रहे।
राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि वासुकिनाथधाम से बड़ी संख्या आचार खरीद कर ले जाने की परम्परा प्रसिद्ध है। लोगों के द्वारा बड़े बैमाने पर आचार बनाने का काम हो रहा है - इसकी गुणवत्ता की जाँच होनी चाहिये ताकि वासुकिनाथधाम का नाम बदनाम ना हो।
उपायुक्त ने यह भी निदेष दिया कि तीन के अलावा कम से कम 6 और जलार्पण काउन्टर इस वर्ष से कार्यरत होना चाहिये।
राहुल कुमार सिन्हा ने नगर पंचायत से कहा कि वह अपनी समस्त चेतना सफाई व्यवस्था पर केंद्रित रहे। तत्परता और निरंतरता बनी रहे। गंदगी यदि पायी जाती है तो इसके लिए कारण न गिनायें - साफ रखें।
उपायुक्त ने कहा कि कांवरियो की सुविधा के लिए अतिक्रमण हटाये जानी चाहिये। सभी रास्तें साफ और सुगम हो। उपायुक्त ने यह भी कहा कि प्रत्येक सप्ताह कार्य प्रगति की समीक्षा की जायेगी। 
उपायुक्त ने कहा कि सूबे के मुख्य मंत्री ने अब तक दो बार समीक्षा की अपनी प्राथमिकता स्पष्ट कर दी है। किसी भी दिन मुख्य सचिव के द्वारा समीक्षा की जायेगी। अतः कोई अधिकारी अपने कार्य में लापरवाही ना बरतें। सेवा भावना और तत्परता से कार्य आरंभ करे। 
इस अवसर पर पूर्व सांसद एवं वासुकिनाथ न्यास समिति के वरिष्ठ सदस्य अभय कांत प्रसाद ने कहा कि इस वर्ष पहले की तुलना में कारगर समीक्षा हो रही है और यकीन है कि मेला अपने आयोजन में सफल रहेगा।
बैठक में उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी जीषान कमर, पूर्व सांसद सदस्य अभय कान्त प्रसाद, नगर पंचायत अध्यक्ष मंटु लाहा,विधायक प्रतिनिधि कुंदन पत्रलेख, क्षेत्रीय उपनिदेषक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, सिविल सर्जन दुमका डॉ बी. के. साह, जिला नजारत उप समाहत्ता डॉ सुदेष कुमार, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, कार्यपालक अभियंता विषेष प्रमंडल दुमका पवन कुमार मिश्रा, कुमार गौरव, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत ज्योति कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी जरमुण्डी संजय कुमार दास, अंचल अधिकारी जरमुण्डी परमेष कुष्वाहा, थाना प्रभारी जरमुण्डी मन्जय कुमार ठाकुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जरमुण्डी, जिला नजारत उप समाहर्त्ता दुमका, चिकित्सा पदाधिकारी जरमुण्डी डॉ0 रमेष कुमार, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग, अधीक्षण अभियंता संतोष सूमन, अधीक्षण अभियंता पेय जल एवं स्वच्छता प्रमंडल - 2 साधु सरण, अधीक्षण अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल वासुकिनाथ अनुज कुमार मिश्रा, प्रखंड षिक्षा प्रसार पदाधिकारी जरमुण्डी रविन्द्र कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता पथ प्रमंडल दुमका विजय लकड़ा, अधीक्षण अभियंता पथ प्रमंडल दुमका रामविलास साहु, कनीय अभियंता जरमुण्डी ज्योती शंकर प्रसाद एवं कौषल किषोर प्रसाद आदि उपस्थित थे। 






No comments:

Post a Comment