दुमका, दिनांक 03 मई 2016
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 205
झारखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य प्रो0 अन्हद लाल ने दुमका जिले के समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, झारखण्ड षिक्षा परियोजना दुमका के लेखा पदाधिकारी राम सुन्दर शर्मा तथा प्रभाग पदाधिकारी मनोज कुमार अम्बष्ट के साथ दुमका जिला के बाल सुधार गृह तथा कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय काठीकंुड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बाल सुधार गृह में कक्षा गप् की पुस्तक उपलब्ध न रहने पर उपायुक्त से मिलकर इसके समाधान का बच्चों को आष्वासन दिया। आयोग के सदस्य ने कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय काठीकंुड में विद्यालय की व्यवस्था, रख-रखाव, स्वच्छता पर संतोष जताते हुए विद्यालय में विषयवार षिक्षक की नियुक्ति जल समस्या के स्थाई समाधान, कक्षा गप् एवं गप्प् के लिए षिक्षिकाओं का पद सृजित करने आदि से सम्बन्धित मामलों के निपटारे हेतु उपायुक्त से अनुरोध करने का आष्वासन दिया। सदस्य ने बच्चियों के साथ शैक्षणिक चर्चा भी की।
No comments:
Post a Comment