Wednesday 3 October 2018

दुमका 03 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 851
मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना मुख्यमंत्री कन्यादान योजना तथा प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसके लक्ष्य एवं उद्देश्य अत्यंत ही व्यापक हैं। योजना के सफल क्रियान्वयन से समाज की कई विसंगतियों को दूर करते हुए बालिकाओं/महिलाओं को सफल एवं सषक्त बनाया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप जिले में अशिक्षा, कुपोषण एवं गरीबी पर नियंत्रण किया जा सकता है। इन योजनाओं से अभियान चला कर अधिकाधिक संख्या में लाभुकों को आच्छादित किए जाने के उद्देश्य से दिनांक 5 अक्टूबर 2018 को सरैयाहाट, रानेश्वर, गोपीकांदर, जरमुंडी तथा रामगढ़ प्रखंड में 11.00 बजे पूर्वाहन से 4.00 अपराहन तक तथा दिनांक 6 अक्टूबर 2018 को शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, मसलिया तथा काठीकुंड प्रखंड में 11.00 बजे पूर्वाहन से 4.00 अपराहन तक शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त शिविर के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन के अधिकारी भी इस शिविर में उपस्थित रहेंगे। इस शिविर में गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लाभुकों को तत संबंधी प्रमाण पत्र जांच उपरांत शिविर में ही उपलब्ध कराया जाएगा साथ ही जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र भी शिविर में ही जांचोपरांत लाभुकों को उपलब्ध कराया जाएगा। जिन लोगों का अब तक आधार कार्ड नहीं बना है वह भी इस शिविर में पहुंचकर अपना आधार कार्ड बनवा पाएंगे।

No comments:

Post a Comment