Monday, 15 October 2018

दुमका 15 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 881
मध्य विद्यालय कड़हलबील दुमका में अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी दुमका अनूप केरकेटा, जिला साधन सेवी मनोज अम्बष्ट, कनीय अभियंता दिलीप कुमार उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता एवं साफ सफाई हर किसी के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आप सभी स्वच्छता के प्रति गंभीर रहे। 
मनोज अम्बष्ट ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने बच्चों को बताया कि यदि आपके हाथ गंदे रहते हैं तो आपके हाथों और नाखूनों में अनेक वायरस छुपे होते हैं और इन गंदे हाथों से यदि आप भोजन करते हैं तो जीवाणु आपके शरीर में प्रवेश कर जाता है और आप बीमार और अस्वस्थ हो जाते हैं।
अनूप केरकटा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गंदगी और अस्वच्छता के कारण ही हमारे शरीर में 60 प्रतिषत रोग उत्पन्न होते हैं। इसलिए हमें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। शौच के बाद और खाने के पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोने की जरुरत है।  
इस दौरान हाथ धुलाई के 6 विभिन्न चरणों को बच्चों के सामने प्रदर्शित किया गया। 
कार्यक्रम में महेश पासवान, चेतना झा, सीमा सिंहा, प्रतिमा कुमारी, सलबिना, गौतम एवं उज्जवल कुमार उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment