दिनांक- 2 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या- 849
ज़िला समाज कल्याण विभाग द्वारा दुमका सदर प्रखंड के परसिमला पंचायत में गांधी जयंती मनायी गयी। ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती द्वारा परसिमला पंचायत के चिताडीह गांव के ग्रामीणों से स्वच्छ्ता के महत्व के बारे विस्तृत रूप से चर्चा की । इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को लोगों के समक्ष रखा । उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में लगा दिया । अगर हम सभी उनके बताए रास्ते पर एक कदम भी चल पाए तो यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी । उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे अभियान स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ कर अपने आस पास सफाई रखें , स्वच्छ समाज- स्वास्थ्य समाज निर्माण करने में अपना योगदान दें । उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही हम माननीय प्रधानमंत्री के सपनों को पूरा कर सकते हैं। साथ ही इस दौरान ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा पोषण के महत्व एवं संपूर्ण आहार पर भी कई जानकारी दी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment