Monday 15 October 2018

दुमका 15 अक्टूबर 2018
प्रेस विज्ञप्ति संख्या - 884
दिनांक 9 अक्टूबर को अनुमंडल पदाधिकारी दुमका के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दुमका, कार्यपालक पदाधिकारी दुमका और नजारत उप समाहर्ता के संयुक्त टीम  के द्वारा दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था संधारण हेतु पूरे शहर का भ्रमण किया गया। समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि चिन्हित स्थलों पर नजारत उप समाहर्ता दुमका द्वारा बैरियर एवं बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है।
जेल मोड़ में बैरियर, पुराना अस्पताल में पार्किंग, राजेंद्र स्मृति स्थल पर पार्किंग, षिवपहाड़ चैक पर बैरियर, बैसिक स्कूल रसिकपुर में पार्किंग, षिवसुंदरी रोड चैक पर बायीं ओर खाली जमीन के गेट के आगे बैरियर, षिवसुंदरी रोड चैक पर खाली जमीन पर पार्किंग स्थल, श्रीराम पाड़ा चैक पर बैरिकेटिंग, टाटा शोरूम चैक पर पूरा बैरिकेटिंग, एटीएम ग्राउंड के पास तीरंदाजी मैदान पर चार पहिया वाहन की पार्किंग, तीरंदाजी मैदान के बगल में स्थित छात्रावास परिसर में दोपहिया वाहन की पार्किंग, नगरपालिका चैक के पास बैरिकेटिंग, गांधी मैदान सागर होटल के पास बैरिकेटिंग, साकेत होटल के पास बैरिकेटिंग, दारूका पेट्रोल पंप के पास पार्किंग की व्यवस्था रहेगी।

No comments:

Post a Comment