Sunday, 16 February 2020

दिनांक- 1 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-102

बेहराबांक पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन...

अपनी समस्या लेकर बड़ी संख्या में पहुँचे लोग...

स्टॉल लगाकर प्राप्त किये गए लोगों के आवेदन...

आपकी हर समस्या को दूर करने के लिए ही यह आयोजन किया गया है।जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि आपके पंचायत तक पहुँचकर आपकी समस्याओं को दूर किया जाय आपको विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा सके।उक्त बातें दुमका प्रखंड के बेहराबांक पंचायत में आयोजित "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने कही।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन लोगों की समस्याओं को दूर करने के नीयत से कार्य कर रही है।आपकी समस्याओं को दूर करना हमारी प्राथमिकता है।आप सभी जागरूक बनें,सरकार की योजनाओं का लाभ लें।अगर योजना का लाभ लेने में किसी प्रकार की समस्या होती है तो निःसंकोच संबंधित अधिकारी से मिलें,मुझसे भी मिलकर किसी भी समस्या से अवगत करा सकते हैं।उन्होंने कहा कि युवा वर्ग,शिक्षित वर्ग समाज को एक नयी दिशा प्रदान करने का कार्य करें।अपने आस पास के लोगों राज्य सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें ताकि वे योजनाओं का लाभ ले सकें।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर से ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया।उप विकास आयुक्त ने जिला परिवहन कार्यालय के तकनीकी सहायक अभिषेक कुमार को निदेश दिया कि जल्द से जल्द कैम्प लगाकर इनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाय।नए लाइसेंस के लिए ऑनलाइन से संबंधित सारी प्रक्रिया को अपनी देखरेख में पूरा करें तथा अन्य समस्याओं को भी जल्द से जल्द दूर करने का कार्य करें।

इस दौरान जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों ने भी लोगों को संबोधित किया एवं इस आयोजन का लाभ लेने को कहा।

इस दौरान स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे।स्टॉल पहुँचकर लोगों ने योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिए।आवास योजना का लाभ लेने के लिए लगभग 500 लोगों ने आवेदन दिए।पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए लगभग 110 लोगों ने आवेदन दिए।शौचालय के लिए लगभग 30 लोगों ने आवेदन दिए।राशन कार्ड के लिए लगभग 30 आवेदन प्राप्त हुए।कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य विभागों के भी स्टॉल भी लगाये गए थे जहां पहुँचकर लोगों ने जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर निदेशक एनईपी विनय कुमार सिंह सहित जिला प्रशासन तथा प्रखंड स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment