Monday, 17 February 2020

दिनांक- 13 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-157

राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2020 के सातवे दिन फुलो झानो कला मंच में बाल कवि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगीता मे सिदो कान्हू बिद्यालय की स्वाति राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया , द्वितीय स्थान पर सिद्धू कानू विद्यालय के ही राईमा राज एवं ग्रीनमाउंट विद्यालय के जय वर्मा को संयुक्त रूप से दिया गया , ग्रीन माउंट अकैडमी के छात्र अर्णव झा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में पंखुड़ी राज सिद्धू कानू उच्च विद्यालय दुमका की छात्रा एवं आरोही कैथी को पुरस्कृत किया गया । प्रतियोगीता मे भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को स्न्तावना पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के आयोजन में समिति के सदस्य डॉ सपन पत्रलेख ,मनोज कुमार घोष, अनिल मराण्डी , महेंद्र साह सिद्धार्थ,ऋतुराज, के एन सिंह ,रमन कुमार वर्मा,वन्दना श्रीवास्तव ,विद्यापति झा, की भूमिका अहम रही । ज्ञात हो की फूलों झानो कला मंच में 8 फरवरी से 13 फरवरी तक स्कूली छात्र छात्राओं के बीच निबंध लेखन, चित्रकला, क्विज, स्लोगन, भाषण प्रतियोगिता एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल आए छात्र- छात्राओं को चुंडा सोरन सिपाही, अंजनी शरण, अमरेंद्र सुमन, दुर्गेश चौधरी, डॉ सपन पत्रलेख, मनोज कुमार घोष, विश्वजीत राहा,अनिल मरांडी ने सम्मानित किया। 


No comments:

Post a Comment