Sunday 16 February 2020

दिनांक-3 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-115

समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता सुनील कुमार की अध्यक्षता में जनगणना-2021 के मकानसूचीकरण कार्य हेतु ग्राम रजिस्टर, शहरी रजिस्टर एवं चार्ज रजिस्टर के निर्माण हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सभी प्रखंडों के सहायक चार्ज पदाधिकारी एवं उनके सहयोगियों ने भाग लिया। अपर समाहर्ता के द्वारा कार्याशाला का शुभारंभ करते हुए सभी सहायक चार्ज पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि जनगणना एक अतिमहत्वपूर्ण एवं समयबद्ध कार्यक्रम है एवं बहुत ही ध्यान से चार्ज रजिस्टर का निर्माण करना है। श्री ठाकुर भंडारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया कि जनगणना 2021 हेतु यह कार्याशाला बहुत ही महत्वपूर्ण है। जनगणना का चार्ज रजिस्टर का निर्माण अति महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षक श्री पुष्पेन्द्र कुमार सिन्हा, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी के द्वारा कार्यशाला में सभी चार्जों में मकान सूचीकरण गणनाखंड के गठन, पर्यवेक्षीय सर्किल गठन एवं पर्यवेक्षीय सर्किलवार चार्ज रजिस्टर तैयार करने हेतु विस्तार से जानकारी दी गई। विश्वनाथ झा, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि ध्यानपूर्वक विभिन्न प्रकार के गणनाखण्डों का लोकेशन कोड आवंटित करने एवं भवनों तथा जनगणना मकानों को नंबर देना है। बैठक में दिनेश प्रसाद संकलक, मो0 फहीम, किशोर कुमार आदि उपस्थित हुए। अंत में ठाकुर भंडारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापनोपरांत कार्यशाला का समापन किया गया।


No comments:

Post a Comment