Sunday 16 February 2020

दिनांक-7 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-129


समाज कल्याण विभाग द्वारा बाल विवाह एवं बाल श्रम के विरुद्ध लोगों को किया गया जागरूक

राजकीय हिजला मेला महोत्सव, दुमका में समाज कल्याण विभाग के द्वारा बाल विवाह एवं बाल श्रम के विरुद्ध आमजनों को जागरूक करने के लिए पोस्टर एवं पंपलेट के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती ने बताया कि विभाग बाल श्रम एवं बाल विवाह आदि जैसी सामाजिक कुरीतियों के समूल उन्मूलन हेतु कृत संकल्पित है एवं बाल अधिकारों के संरक्षण हेतु जिला बाल संरक्षण इकाई लगातार प्रयासरत एवं सजग है।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि बाल श्रम के उन्मूलन हेतु जिले भर में लगातार अभियान के रूप में जागरूकता चलाया जाएगा। साथ ही विभिन्न संस्थानों, प्रतिष्ठानों व गृहों में बाल श्रमिकों को मुक्त कराने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।
जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक कुरीति है, इसे आमजनों के सहयोग व उनमें जागरूकता लाकर इसे समग्र प्रयास से रोका जा सकता है । उन्होेंने बताया कि अब बेटियां बोझ नहीं हैं। इन्हें भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाना चाहिए। इस संदर्भ में विभिन्न विभागों के द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चल रही हैं, जरूरत है इनका अधिक से अधिक लोगों में प्रचार प्रसार करना। साथ ही 

डीसीपीओ ने बताया कि बाल विवाह की शिकायत मिलने पर इसकी सूचना संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया जा सकता है ,जो कि बाल विवाह निषेद पदाधिकारी होते हैं। साथ ही इसकी सूचना तत्काल स्पेशल जूविनाइल पुलिस यूनिट, बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई व चाइल्ड लाइन सेवा 1098 पर सूचना दी जा सकती है।

मेले में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज साह ,सदस्य रंजन सिन्हा, रमेश प्रसाद साह, धर्मेंद्र नारायण, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश चंद्र एलपीओ अनिल मोहन ठाकुर ,एक्शन एड संस्था के जिला समन्वयक प्रमोद वर्मा, सुमित कुमार ,मोहिनी उपस्थित होकर आमजनों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां देकर जागरूक कर रहे थे ।

No comments:

Post a Comment