Sunday 16 February 2020

दिनांक-8 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-134

ज़िला समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का समापन लुमाई भवन, दुमका में किया गया । ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती द्वारा बताया गया कि वर्तमान में दसों प्रखंडो में कुल 129 तेजस्विनी केंद्र है। जिसके अंतर्गत कार्यरत सभी सेतु शिक्षक सह जीवन कौशल प्रशिक्षक को जीवन कौशल शिक्षा पर प्रशिक्षण दिया गया हैं। जिसमें वित्तीय साक्षरता, स्वास्थ्य एवं पोषण, अधिकार एवं सुरक्षा मॉड्यूल पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। श्वेता भारती ने बताया कि परियोजना अंतर्गत 14 से 24 वर्ष की किशोरियों एवं युवतियों को चिन्हित कर क्लब से जोड़ा गया है। उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों के माध्यम से सशक्त करने का काम किया जा रहा है। 
तेजस्विनी परियोजना के मुख्य प्रशिक्षक अभिषेक भारती द्वारा बताया गया कि यह प्रशिक्षण केन्द्र कर्मियों द्वारा तेजस्विनी क्लब से जुड़ी 1078 प्रेरको को दिया जाएगा एवं प्रेरको द्वारा परियोजना से जुड़ी किशोरी व युवतियों को दिया जाएगा। प्रशिक्षण सेव द चिल्ड्रन, दिल्ली से आये कंसलटेंट एवं ट्रेनरों द्वारा दिया गया। ज्ञात हो कि तेजस्विनी परियोजना द्वारा 14 वर्ष से 24 वर्ष की किशोरियों एवं महिलाओं का आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण करना है। परियोजना के माध्यम से किशोरियों एवं महिलाओं को अनोपचारिक शिक्षा के माध्यम से 8वी व 10वी की पढ़ाई एवं कौशल विकास के माध्यम से रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जाएगा। वर्तमान में दुमका ज़िला में कुल 1078 तेजस्विनी क्लब के निर्माण किया गया है। इस प्रशिक्षण का अनुश्रवण ज़िला समन्वयक उज्ज्वल कुमार एवं कार्यक्रम पदाधिकारी राजीव रंजन द्वारा किया गया। इस प्रशिक्षण में झारखंड महिला विकास समिति से विशु ओरांव, जय प्रकाश, कृष्णा कुमार, सुनील कुमार, संदीप वर्मा, पार्थ प्रतिम, विकास भारती से प्रोग्राम मैनेजर आनंद शंकर, राजीव पांडेय व बड़ी संख्या में तेजस्विनी कर्मी शामिल हूए। 


No comments:

Post a Comment