Monday 24 February 2020

दिनांक- 24 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-185


समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्त्ता सुनील कुमार की अध्यक्षता में जनगणना-2020 के प्रथम चरण अंतर्गत मकान सूचीकरण एवं राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी का अद्यतनीकरण से संबंधित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सत्र में मास्टर ट्रेनर श्री विनय मनीषा आर लकड़ा भूमि सुधार उपसमाहर्त्ता दुमका द्वारा प्रशिक्षण के प्रारंभिक सत्र में मकानसूचीकरण के कार्यों का सविस्तार प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के क्रम में प्रशिक्षणार्थी के मन में उत्पन्न प्रश्नों का भी उत्तर किया गया। सभी को एनपीआर के विषय का विवेचन एवं मोबाइल एप का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में जनगणना के तकनीकी पहलुओं से केशव प्रसाद एवं पुष्पेंद्र कुमार सिन्हा सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण सत्र में अनुमंडल पदाधिकारी, दुमका, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, दुमका, जिला योजना पदाधिकारी दुमका, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी दुमका, उप समाहर्त्ता, सामान्य शाखा दुमका, डिप्टी कमांडेंड एसएसबी दुमका, जनगणना निदेशालय रांची के लिए श्री केशव प्रसाद, जिला समन्वयक दुमका , कार्यपालक पदाधिकारी नगर पार्षद दुमका/ नगर पंचायत बासुकीनाथ, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, जिला दुमका एवं सभी चार्ज स्तरीय सहायक चार्ज पदाधिकारियों ने भाग लिया। 



No comments:

Post a Comment