Monday 24 February 2020

दिनांक- 21 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-180

● भक्तों के साथ बाबा फौजदारी नाथ जागेंगे पूरी रात...

● भूत प्रेत के साथ निकलेगी बाबा फौजदारी नाथ की बारात...

सुबह सवेरे से ही हर-हर गंगे और बोल बम के नारों से जब फौजदारी नाथ का दरबार गूंज उठा तो आस्‍था का कोई ओर छोर नहीं रहा।शिवरात्रि के अवसर पर बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में सुबह से ही दर्शन पूजन का अनवरत क्रम जारी है।बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने बासुकीनाथ पहुँचकर बाबा की पूजा अर्चना की।बैरिकेडिंग पर आस्‍थावानों की भीड़ देर रात से ही उमड़ी और बाबा के पट खुलने का इंतजार किया।श्रद्धालुओं की तादाद को ध्यान में रखते हुए जगह जगह पर बैरिकेडिंग की गयी थी।श्रावणी मेला की ही तरह श्रद्धालु शिवगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर बाबा पर कतारबद्ध होकर जलार्पण कर रहे थे।

श्रद्धालुओं की सुरक्षा का रखा गया है पूरा ख्याल...

मंदिर परिसर के साथ साथ पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किये गए हैं।श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो,वे पूरी आस्था के साथ पूजा अर्चना कर सकें इसका पूरा ध्यान रखा गया है।रुट लाइन में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त किये गए हैं।साथ ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की तादाद नहीं बढ़े और किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए पूरी व्यवस्था की गयी है।एटीएस और एसएसबी के जवान भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं।

सीसीटीवी के माध्यम से मंदिर परिसर एवं आस पास के क्षेत्रों पर रखी जा रही है नज़र...

शिवरात्रि के दिन बाबा फौजदारी नाथ के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुचेंगे तथा उन्हें बाबा की पूजा अर्चना करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी जरूरी तैयारियां कर ली गयी थी।इसके बावजूद किसी प्रकार की विपरीत स्थिति उत्पन्न नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी के माध्यम से मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है।इसके लिए कंट्रोल रूम में कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम भी है उपस्थित...

शिवरात्रि के अवसर पर बड़ी तादाद में बाबा के दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए सिंह द्वार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जरूरी दवाईयों के साथ उपस्थित थे।कई बार श्रद्धालुओं की तबियत पूजा करने के उपरांत बिगड़ जाती है,इसे ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गयी है।स्वास्थ्य विभाग की टीम सुबह सवेरे से ही उपस्थित थे।उनके द्वारा भी यह ध्यान रखा जा रहा है कि श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो।श्रद्धालुओं का इलाज कर उन्हें मुफ्त दवाइयां उपलब्ध करायी जा रही है।





No comments:

Post a Comment