Thursday 27 February 2020

दिनांक- 27 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-189

■■ लगभग 1500 बच्चे विभिन्न प्रकार की खेल विधाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे

■■ दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता एवं तैराकी प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है


ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में 29 फरवरी से आयोजित होने वाले बास्केटबॉल प्रतियोगिता तथा 1 मार्च से आयोजित होने वाले स्कूली बच्चों के टैलेंट हंट खेलोत्सव के आयोजन की तैयारियों के निमित्त एक समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि बच्चे हमारे कल के भविष्य हैं।इनकी प्रतिभा को निखारने तथा इस हेतु उचित मंच प्रदान करना हम सबों का नैतिक दायित्व है।1 मार्च से आयोजित होने वाला दो दिवसीय स्कूली बच्चों के खेलोत्सव में विभिन्न प्रखंडों से टैलेंट हंट के तहत चयनित लगभग 1500 बच्चे विभिन्न प्रकार की खेल विधाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन करेंगे। जिला स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बाल खिलाड़ियों को विभिन्न खेलकूद संघों द्वारा इनकी प्रतिभा को निखारकर उनके प्रदर्शन हेतु उचित मंच प्रदान किया जाएगा। विभिन्न प्रखंडों से खेल स्थल गांधी मैदान दुमका तक बच्चों को लाने हेतु प्रत्येक प्रखंड में दो-दो बसें भेजी जाएंगी। उपस्थित तमाम खेल संघ पदाधिकारी तथा विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा की विभिन्न प्रखंडों से आने वाले बच्चे ग्रामीण इलाके के होंगे।इनको सुरक्षित लाने तथा सुरक्षित वापस घर पहुंचाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए।खेल के दौरान बच्चों को खाने-पीने तथा अन्य चीजों में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।
जिले में पहली बार 29 फरवरी से आयोजित होने वाले दो दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता तथा 2 मार्च से आरंभ होनेवाले तैराकी प्रतियोगिता की तैयारी भी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। 
2मार्च से आरंभ होनेवाले टैलेंट हंट प्रतियोगिता के अंतर्गत 100 मीटर,4×100मीटर रिले,लंबी कूद,तैराकी आदि प्रतियोगिता होगी।जबकि स्कूली बच्चों के बालक एवं बालिकाओं के लिए आयोजित खेलोत्सव में100मीटर,200मीटर,400मीटर,4×100मीटर रिले,भाला फेंक,चक्का फेंक,गोला फेंक,लम्बी कूद तथा ऊँची कूद के साथ साथ बालकों के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी विनय कुमार लाकड़ा,जिला शिक्षा अधीक्षक मारिया गोरीति तिर्की,एडीपीओ अनूप केरकेट्टा,जिला शरीर सौष्ठव संघ के सचिव विमल भूषण गुहा, जिला खेलकूद संघ के उपाध्यक्ष कुणाल दास राहुल,जिला कबड्डी संघ के हैदर हुसैन, जिला खेलकूद संघ के संयुक्त सचिव निमाय कांत झा, जिला खेल-कूद संघ के मीडिया समन्वयक मदन कुमार, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा, शिक्षक अरविंद कुमार,जिला तैराकी संघ के सचिव सुमन कुमार, कराटे संघ के सचिव उदय शंकर भारती,जिला वालीवाल संघ के सचिव मुकेश कुमार,जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव दाउद अली, तीरंदाजी कोच मोहन साहू,सुनेन्दु सरकार,दीपांकर कुमार मंडल,प्रीतम मरांडी,जोसेफ मुर्मू,ज्ञान प्रकाश ठाकुर,कुमार नवनीत आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment