Sunday, 16 February 2020

दिनांक-4 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-118

07 फरवरी से 14 फरवरी 2020 तक आयोजित हाने वाले राजकीय हिजला मेला महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। प्रतिवर्ष राजकीय हिजला मेला के दौरान सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी शिविर लगाया जाता है। इसी क्रम में इस वर्ष आयोजित होने वाले हिजला मेला के दौरान जनसम्पर्क विभाग दुमका के साथ-साथ संथाल परगना के अन्य जिले के स्टाॅल लगायें जायेंगे। उप निदेशक जनसम्पर्क संताल परगना प्रमण्डल शालिनी वर्मा ने प्रदर्शनी हेतु स्थल निरीक्षण किया एवं कई निदेश दिये। उन्होंने कहा कि हिजला मेला का व्यापक प्रचार-प्रसार प्रमण्डल स्तर पर किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक लोग हिजला पहुचे तथा यहाँ की संस्कृति को समझ सके। उन्होंने कहा कि पोस्टर, पम्पलेट के माध्यम से राजकीय हिजला मेला का प्रचार-प्रसार किया जायेगा साथ ही हिजला मेला की फ्लैक्स, होर्डिंग प्रमण्डल स्तर पर भी लगाये जाएंगे। उन्होंने स्थल निरीक्षण के दौरान कहा कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाया जाने वाले स्टाॅल को भव्य एवं बेहतर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्टाॅल में जिला प्रशासन दुमका द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी लोगों को मिलेगी। 


No comments:

Post a Comment