Sunday 16 February 2020

दिनांक-6 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-125

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन दुमका के सौजन्य से कोरोना वायरस एवं वैकीन प्रीवेंटेबल डिजीज (VDP) से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया गया। कार्यशाला में कोरोना वायरस से बचाव एवं पहचान हेतु विस्तृत रूप से जानकारी दी गई तथा कोरोना वायरस के लक्षण (•अचानक बुखार, •खांसी, •सांस लेने में परेशानी) के बारे में जानकारी दी गयी। इस प्रकार के लक्षण पाए जाने वाले मरीजों को अविलंब अस्पताल में उपचार हेतु अवस्थित कोरोना वायरस के आइसोलेशन वार्ड में ससमय भर्ती कराएं तथा उनकी विगत 2 हफ्ते की यात्रा विवरणी प्राप्त की जाए। जिससे कि मरीजों का विशेष देखभाल एवं इलाज ससमय संभव हो सके तथा मरीजों को बचाया जा सके। किसी भी परिस्थिति में कोरोना वायरस से संबंधित जानकारी के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संपर्क किया जा सकता है। कोरोना वायरस के मरीजों के लिए तैयार आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था दुमका मेडिकल अस्पताल में की गई है। कार्यशाला में स्वास्थ्य सेवाएं निदेशक डॉ बी मरांडी, दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक, उपाधीक्षक, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला मलेरिया पदाधिकारी, सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर, डब्ल्यूएचओ दुमका व अन्य उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment