Monday, 24 February 2020

दिनांक- 19 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-174


रामगढ़ प्रखंड के प्रखंड परिसर में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर सह कौशल विकास मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड प्रमुख एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस मेले में जिला से वाईपी स्किल मनसुख गुड़िया, मुखिया एवं बीएमएमयू रामगढ़ के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड के पशु चिकित्सा पदाधिकारी व रामगढ़ के बीपीओ ,JSLPS के CC, FTC, DEO, JRP तथा 5 PIA उपस्थित हुए। इस मेले में पीआईए Dwaith के अंतर्गत 13 अभ्यर्थी, पीपल ट्री के अंतर्गत 16 अभ्यर्थी, SAHI के अंतर्गत 56 अभ्यर्थियों, MBD के अंतर्गत 30 अभ्यर्थियों एवं SAFE EDUCATE के तहत कुल 42 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया। इस एकदिवसीय जागरूकता शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी,रामगढ़ द्वारा बताया गया कि पूरे प्रखंड में जितने भी 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के बेरोजगार युवक/युवतियां है वे अपना पंजीकरण कराकर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं। इस एकदिवसीय कौशल मेला में 400 से 450 तक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 


No comments:

Post a Comment