दिनांक- 27 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-188
उपायुक्त शेखर जमुआर ने सभी कार्यालय प्रधान को निदेश दिया है कि अपने एवं अपने अधीनस्थ कर्मियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक प्रणाली द्वारा अनिवार्य एवं नियमित रूप से दर्ज हो इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई पदाधिकारी अथवा कर्मी क्षेत्र भ्रमण अथवा किसी अन्य सरकारी कार्य से बाहर रहने के कारण उक्त तिथि को बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाए हो तो कार्यालय प्रधान इस आशय का प्रमाण पत्र कोषागार पदाधिकारी को समर्पित करेंगे ताकि वेतन/मानदेय भुगतान से संबंधी अग्रतर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि जिला, प्रखंड स्तर पर किसी भी कार्यालय में अगर बायोमैट्रिक अटेंडेंस मशीन खराब है अथवा अधिष्ठापित नहीं है तो इस संबंध में सूचना अविलंब डीपीओ यूआईडी दुमका को प्रेषित की जाए एवं अपने अधीनस्थ कार्यरत सभी पदाधिकारी कर्मी की उपस्थिति बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली द्वारा अनिवार्य एवं नियमित रूप से दर्ज कराई जाए। बायोमेट्रिक पद्धति द्वारा नियमित रूप से उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले पदाधिकारी कर्मियों के वेतन/मानदेय की निकासी व भुगतान कोषागार से नहीं की जा सकेगी। उपायुक्त शेखर जमुआर ने सभी कार्यालय प्रधान को निदेश दिया है कि उक्त निदेश का सख्ती से पालन किया जाए एवं इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
No comments:
Post a Comment