Monday, 17 February 2020

दिनांक- 13 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-154

जेएसएलपीएस एवं साईटसेवर्स के संयुक्त पहल के तहत दिव्यांगजनों की समावेशन एवं सशक्तिकरण के लिए चल रहे झारखंड सामाजिक समावेशी कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्त रणनीति योजना और परामर्श बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार दुमका जिला के सभी प्रखंडों में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नेत्र जांच में यदि किसी का मोतियाबिंद निकलता है तो उनको ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। 
सभी प्रखंडों में आयोजित होने वाली नेत्र जांच शिविर की तिथि निम्नवत है...
दिनांक 14.02.2020 को 10:00 बजे से प्रखंड कार्यालय परिसर, शिकारीपाड़ा में ,दिनांक 18.02.2020 को 11:00 बजे से प्रखंड मिशन प्रबंधन इकाई, सरैयाहाट में,दिनांक 20.02.2020 को 10:00 बजे से मिशन प्रबंधन इकाई जरमुंडी में, दिनांक 25.02.2020 को 10:00 बजे से प्रखंड कार्यालय, परिसर गोपीकांदर में, दिनांक 28.02.2020 को 10:00 बजे से प्रखंड कार्यालय परिसर, रानेश्वर में, दिनांक 03.03.2020 को 10:00 बजे से प्रखंड कार्यालय परिसर मसलिया में, दिनांक 06.03.2020 को 10:00 बजे से प्रखंड कार्यालय परिसर जामा में, दिनांक 13.03.2020 को 10:00 बजे से प्रखंड कार्यालय परिसर, काठीकुंड एवं दिनांक 17.03.2020 को 10:00 से प्रखंड कार्यालय परिसर, रामगढ़ में।

No comments:

Post a Comment