Monday 17 February 2020

दिनांक- 12 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-153

राजकीय जनजातीय हिजला मेला खेलकूद महोत्सव 2020
***************

■■ साइकिल रेस में अमरूस तथा कुश्ती में विनीत रहे चैंपियन

■■ 200 मीटर की दौड़ में नरेश तथा 800 मीटर की दौड़ में ब्रेंटियस ने जीती बाजी

■■ दिव्यांगों के 100 मीटर की दौड़ में संतोष तथा साइकिल रेस में कृष्ण मुरारी ने लहराया परचम

■■ आधुनिक तीरंदाजी में राजरोशन तथा वंदना साधा सटीक निशाना

■■ वालीवाल के फाइनल में पहुँची देवघर और जिला स्कूल टीम


राजकीय जनजाति हिजला मेला महोत्सव के अंतर्गत छठे दिन आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के 200 मीटर की दौड़ में नरेश मुर्मू,सुनील सोरेन तथा विश्वनाथ सोरेन,800 मीटर की दौड़ में ब्रेंटियुस मरांडी,नरेश मुर्मू तथा मुकेश हांसदा,आधुनिक तीरंदाजी में राजरोशन बास्की,अमित हेंब्रम तथा सनातन मुर्मू और कुश्ती प्रतियोगिता में एसकेएमयू के विनीत कुमार सिंह,फरीद खान तथा कैफ हुसैन क्रमशः पहला दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया। पुरुषों के लिए आयोजित साइकिल रेस प्रतियोगिता में अमरुस हाँसदा,डेडबाबू सोरेन,हीरालाल देहरी,शांतनु कुमार साह तथा अजय हाँसदा क्रमशः पहले,दूसरे, तीसरे,चौथे तथा पांचवें स्थान पर रहे।
महिलाओं के लिए आयोजित 200 मीटर की दौड़ में अंजनी किस्कू,स्वीटी बेसरा तथा सुहागिनी हांसदा,आधुनिक तीरंदाजी वर्ग में वंदना वैद्य,संगीता हेंब्रम तथा निशा कुमारी राय और कुश्ती प्रतियोगिता में कोमल मरांडी,सूरजमुनि मुर्मू तथा मीरू सोरेन क्रमशः पहले,दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहीं।
दिव्यांगों के लिए आयोजित 100 मीटर की दौड़ में संतोष प्रसाद साह,अरुण कुमार दास तथा अर्जुन कुमार,दिव्यांगों के तीन पहिया साइकिल रेस प्रतियोगिता में कृष्ण मुरारी मंडल,जोसेफ सोरेन तथा संतोष प्रसाद साह क्रमशः पहले,दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे।
पुरुषों के वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला देवघर और शिकारीपाड़ा महाविद्यालय के बीच होगा। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में देवघर ने शिकारीपाड़ा महाविद्यालय टीम को 3-1 से तथा जिला स्कूल की टीम ने पुलिस लाइन टीम को सीधे सेटों में परास्त कर फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जिला स्कूल ए टीम ने रेलवे ओवरब्रिज को 2-0 से, पुलिस लाइन ने मिहिजाम को 2-0 से, देवघर ने जिला स्कूल भी टीम को 2-0 से तथा शिकारीपाड़ा महाविद्यालय ने आम बागान को 2-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी।
बृहस्पतिवार को कबड्डी पुरुष वर्ग का सेमी फाइनल मुकाबला होगा।पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पुलिस लाइन बी टीम की टक्कर देवघर से होगी, जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला जामताड़ा और पुलिस लाइन ए टीम के बीच होगा। महिला वर्ग का फाइनल डीकेसी तथा देवघर के बीच होगा।
खो खो महिला वर्ग में देवघर ने सिद्धू कानू उच्च विद्यालय को तथा पुरुष वर्ग में डंगालपाड़ा बी टीम ने गादीकोरैया को हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया है।
सभी विजेताओं को नकद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
आयोजन को सफल बनाने में आयोजन सह संयोजक वरीय अधिवक्ता विजय कुमार सिंह एवं उमाशंकर चौबे,बालीवाल संयोजक गोविंद प्रसाद,कबड्डी संयोजक हैदर हुसैन,ऐथलेटिक्स संयोजक वरुण कुमार,मीडिया संयोजक मदन कुमार,पुरस्कार वितरण संयोजक विद्यापति झा,आकर्षक खेल संयोजक अरविंद कुमार, भारोत्तोलन संयोजक जयराम शर्मा,कुश्ती संयोजक मुकेश कुमार,तीरंदाजी संयोजक मोहन साहू,खो खो संयोजक मोइम अंसारी,आफिसियल संयोजक दिनेश प्रसाद वर्मा सहित,बी.बी.गुहा, के.एन.सिंह, डा.ए.एम.सोरेन, कुणाल दास राहुल,विजय सिन्हा,बैद्यनाथ टुडू,निमाय कांत झा,दीपक कुमार झा,सुनेन्दु सरकार,ज्ञानप्रकाश ठाकुर,निर्मल हाँसदा,विनय कुमार सिंह,अरविंद राय, अमित कुमार,रंजीत कुमार मिश्रा,प्रशांत कुमार, शमशेर अंसारी,इंद्रजीत गुप्ता,विकास कुमार सिंह,सुशील हेंब्रम,राजेश हेंब्रम,देवीधन टूडू, शैलेंद्र कुमार सिन्हा,सीताराम पुजहर, मुकीम अंसारी, दुल्लड़ हाँसदा,आशीष रंजन भारती,सुमन कुमार,फरीद खान,संदीप कुमार जय,अमित कुमार पाठक,वंदना श्रीवास्तव,संतोष कुमार गोस्वामी, कुमार नवनीत, प्रदीप कुमार झा,सोनाधन हेम्ब्रम,संजीव कुमार, अंकित पांडे,वंशीधर पंडित,एन के मरांडी,कुलदीप कुमार सिंह,देव कुमार सेन,सुदीप्ता किस्कू, शिवराम सिमोन टूडू आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं।


No comments:

Post a Comment