Sunday 16 February 2020

दिनांक-31 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-100

सड़क सुरक्षा एवं कुपोषण की विस्तार रूप से जानकारी दी गयी

एलईडी वाहन के माध्यम से मसलिया प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत अंतर्गत विभिन्न गाँव मे वीडियो दिखाये गये। ये वीडियो सड़क सुरक्षा एवं कुपोषण से संबंधित रहे। सड़क सुरक्षा के वीडियो द्वारा शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा उच्च गुणवत्ता वाला हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट बांधने, गति सीमा का पालन करने, वाहन की फिटनेस सुनिश्चित करने, आक्रमक ड्राईविंग से बचने आदि की जानकारी दी गई। यातायात के नियमों का अनुपालन करने के प्रति जागरूक किया गया। हेलमेट पहनने के फायदे से अवगत कराते हुए दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं कार चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने के प्रति सजग किया गया। लोगों को जागरूक किया गया कि किसी भी प्रकार का नशा का सेवन कर वाहन नहीं चलाना चाहिए। लोगों को बताया गया कि गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन अथवा दूसरे इलेक्ट्रानिक उपकरणों के उपयोग करने से ध्यान हटने के कारण सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए वाहन चलाते समय उक्त उपकरणों का उपयोग नहीं करना चाहिए। साथ ही लोगों को प्रेरित किया गया कि वाहन सदैव निर्धारित गति सीमा में ही चलाना चाहिए। बताया गया कि जल्दीबाजी में वाहनों को ओवर टेक करने की कोशिश नहीं करना चाहिए।
कुपोषण एवं बचाव की जानकारी दी गयी। लोगों को पोषण के परिप्रेक्ष्य में गर्भवस्था में देखभाल एवं प्रारम्भिक शिक्षा(ईसीसीई), स्तनपान, शिशु को उपरी आहार, एनीमिया, बच्चों की वृद्धि निगरानी, किशोरी शिक्षा, पोषण, शिक्षा का अधिकार, सही उम्र में विवाह, सफाई एवं स्वच्छता, पोषण जागरूकता आदि के बारे में बताया गया। 

No comments:

Post a Comment