दिनांक- 14 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-164
7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक आयोजित राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव के समापन समारोह में संबोधित करते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि सभी के सहयोग से ही इस मेले का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सका है। इसके लिए आप सभी को आभार व्यक्त करती हूँ।पूरे मेला अवधि में एक भी शिकायत तथा किसी प्रकार की समस्या जिला प्रशासन एवं आयोजन समिति को प्राप्त नहीं हुई,यह आपके सहयोग का परिणाम है।समाज के सम्मानित नागरिकगण तथा स्थानीय लोगों ने दिन रात मेहनत कर इस आयोजन को सफल बनाया है।आज पूरे राज्य में इसकी चर्चा हो रहीहै।उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन पूरे एक।सप्ताह तक किया गया।बड़ी संख्या में टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।यहां के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक नया अवसर मिला।इस मेले में जिलेके बाहर से आकर लोगों ने अपने स्टॉल लगाए।सभी ने मेला के आयोजन की प्रशंसा की।पर्यटन विभाग द्वारा यहाँ की संस्कृति को बचा के रखने का कार्य किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि कई ऐसे लोग है जो विदेशों में रहकर यहाँ की संस्कृति को विदेशों में पहुँचाने को कार्य कर रहे हैं जो प्रशंसनीय है।सरकार द्वारा जनजातीय समाज के विकास तथा यहां की संस्कृति को बचाने का कार्य किया जा रहा है।यह संस्कृति अक्षुण रहे।युवा अच्छा जीवनशैली अपनाए।
No comments:
Post a Comment