Sunday 16 February 2020

दिनांक-3 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-116

सिविल सर्जन दुमका की अध्यक्षता में IMI 2.0 (सघन मिशन इंद्रधनुष) कार्यक्रम के तृतीय चरण का शुभारंभ दुमका सदर प्रखंड अंतर्गत रूरल क्षेत्र अंतर्गत बावरीपाड़ा में किया गया। नियमित प्रतिरक्षण में 0 से 2 वर्ष तक के किसी टीके से छूटे हुए बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं को IMI 2.0 (सघन मिशन इंद्रधनुष) तृतीय चरण हेड काउंट के माध्यम से चिन्हित कर उन्हें प्रतिरक्षित किया जाता है। दुमका जिला अंतर्गत सघन मिशन इंद्रधनुष में कुल 1502 बच्चों, 183 गर्भवती महिलाओं को जिले में विभिन्न क्षेत्रों में कुल 403 सत्र आयोजित प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जाएगी। यह कार्यक्रम 7 कार्य दिवस में अवकाश एवं नियमित टीकाकरण के दिनों को छोड़कर किया जाना निर्धारित है।
उद्घाटन समारोह में जिला आरसीएच पदाधिकारी, डॉक्टर रमेश कुमार, डॉक्टर महाजन, प्रथम चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखंड तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment