Monday, 17 February 2020

दिनांक- 15 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-167

दुमका प्रखंड के राजबांध पंचायत में "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि सरकार आपके द्वार का मतलब बिल्कुल स्पष्ट है,जिला प्रशासन आपके द्वार पर आयी है यह जानने की आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी तो नही है।उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था से समस्या बहुत दूर हुई है।आज के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत ही बदलाव आया है।विकास हुआ है लेकिन जो भी कमियां है उसे दूर किया जाएगा।विकास एक सतत प्रक्रिया है।हमें और भी विकास के कार्य को करने की जरूरत है।सरकरा का प्रयास है कि रोटी,कपड़ा और मकान से ऊपर कार्य किया जाय और इस दिशा में बहुत जल्द कार्य किये जायेंगे।उन्होंने कहा कि भगवान की सबसे अच्छी उपहार हमारे बच्चे है और आपको अपने बच्चे के भविष्य के बारे में सोचना होगा।सरकार अस्पताल,विद्यालय खोल रही है लेकिन आपको भी इन सभी का ध्यान रखना होगा।हमें अपने संस्कृति को बचाते हुए अपने बच्चे के सर्वांगीण विकास की दिशा में सोचना होगा।उन्होंने कहा कि शौचालय सरकार द्वारा दिया गया है लेकिन आज भी कई लोग शौचालय का इस्तेमाल नहीं करते हैं।शौचालय देने के प्रति सरकार की एक बड़ी सोच है।परिवार और अपने बच्चे को स्वास्थ्य रखने में शौचालय महत्वपूर्ण है।आंगनबाडी केंद्र हैं लेकिन बच्चे नहीं जाते हैं।आपको जागरूक होना होगा।अपने बच्चे के लिए सोचिए।आपका बच्चा आपके परिवार और आपके समाज को बेहतर बनाने का कार्य करेगा।अपने बच्चों को ऐसी शिक्षा दें कि भविष्य में आप उनपर गुमान कर सकें।अपनी जरूरतों की मांग कीजिये।जिला प्रशासन आपको मदद करेगी।सिर्फ आधारभूत सरंचना बनाने से विकास नहीं होगा।आपको जागरूक होना होगा।सक्षम लोग पेंशन राशन का लाभ ले रहे हैं।ऐसे लोग एक जिम्मेवार नागरिक होकर इन लाभ को छोड़ कर जरूरतमंद को दें।विकास का कार्य मे आपके बीच के ही लोग हैं।पंचायत स्तर के अधिकारियों से मिलें और लाभ लें तभी सरकार और जिला प्रशासन का प्रयास सार्थक होगा।जब कभी भी हमारी जरूरत महसूस होती है,मुझसे मिलें आपकी समस्या अवश्य दूर करूँगा।
इस दौरान 17 लाख 96 हज़ार का चेक सखी मंडल की दीदियों को दिया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए थे।जहां पहुँचकर लोग सरकार की योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे थे।लगभग 510 आवास से संबंधित ,38 शौचालय से संबंधित ,33 राशन से संबंधित,7 पेंशन से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगा कर आमजनों के स्वास्थ्य जांच कर उन्हें जरूरी दवाइयां दी गयी।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।





No comments:

Post a Comment