Monday 24 February 2020

दिनांक- 19 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-176

दुमका परिसदन में समीर कुमार संयुक्त सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण), जिला जल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में निर्मित शौचालयों, इसके उपयोग एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र के समायोजन पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही एनओएलबी के तहत लक्ष्य के अनुसार शौचालय निर्माण संबंधित कार्य योजना एवं प्रगति पर चर्चा की गई बैठक में सरकार की नई योजना जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल से जल उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गई। 
इसे पूर्व उपायुक्त, दुमका ने संयुक्त सचिव का स्वागत मोमेंटो देकर किया।
उक्त बैठक में उपायुक्त शेखर जमुआर, निदेशक एनईपी विनय कुमार सिंकू, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या02, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला समन्वयक उपस्थित थे।

संयुक्त सचिव महोदय के साथ उपायुक्त शेखर जमुआर ,कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या 02 एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी जामा द्वारा दुमका जिला के जामा प्रखंड के तापसी पंचायत के तापसी ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत लाभुक गोपाल पंडित एवं जयदेव पंडित के निर्मित शौचालय एवं मध्य विद्यालय तपसी में निर्मित विद्यालय शौचालय का भी निरीक्षण किया गया। जिसमें यह पाया गया कि शौचालय का उपयोग ग्रामीणों एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा किया जा रहा है। संयुक्त सचिव ने ग्रामीणों को हमेशा साफ - सुथरे शौचालय का उपयोग करने को कहा गया। 







No comments:

Post a Comment