Monday, 17 February 2020

दिनांक- 8 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-136

इंडोर स्टेडियम दुमका में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेले की शुरुआत उपायुक्त एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न संस्थाओं एवं बैंकों द्वारा रोजगार हेतु स्टाल लगाय गए हैं। उम्मीद है कि आपको रोजगार का अवसर अवश्य मिलेगा। आपकी भागीदारी से ही इस मेला का सफल आयोजन हो पाया है। आशा करती हूं कि आये हुए ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिले। सरकार द्वारा कई सारी योजनाएं चलाई जा रही है जिससे युवाओं को रोजगार मिले। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि नियोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेला में 3 हज़ार से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। यह जिला की बहुत बड़ी उपलब्धि है। सरकार का यह प्रयास है कि हर एक को रोजगार मिले। बेरोजगारी सरकार के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। उच्च स्तर के पढ़ाई करने के बावजूद युवा पियून, क्लर्क की नौकरी करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी पढ़ाई पूरी कर लेते हैं, उनकी इच्छा रहती है कि वे रोजगार प्राप्त कर ले़ं। इसी उद्देश्य से यह मेला लगाया गया है़। सुदूरवर्ती क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके़।  उन्होंने कहा कि सरकारीस्तर पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिए जाते है, इसका लाभ भी उठाने की जरूरत है़। सरकार द्वारा कई योजनाओं के तहत महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी में छात्रों को कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्यों को हासिल करना होता है। आज के युवाओं में जागरूकता की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सफलता हासिल करने के लिए आपका योगदान बहुत जरूरी है अपने आप को कड़ी मेहनत से सक्षम बनाना होगा। उन्होंने कहा कि कोशिश करते रहने से व्यक्तिगत विकास होता है आपको आपकी कामयाबी भी हासिल होगी। उन्होंने आश्वासन दिलाते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की परीक्षण की जरूरत हो तो प्रशासन आपके साथ है। 
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष जॉइस बेसरा, विजय सिंह, जिला योजना पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।




No comments:

Post a Comment