Sunday 16 February 2020

दिनांक- 31 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-099

जनता दरबार में 32 आवेदन प्राप्त हुए


उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया। जनता दरबार कार्यक्रम के माध्यम से कई फरियादियों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए उन्हें लिखित आवेदन समर्पित किया। फरियादियों की समस्याओं से अवगत होने के बाद उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को उस दिशा में पहल करने का आदेश दिया। जनता दरबार में 32 आवेदन प्राप्त हुए। फरियादियों ने कई तरह की समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया जैसे पेंशन ना मिलना, राशन कार्ड होते हुए राशन प्राप्त नहीं होना, प्रधानमंत्री आवास की किस्त ना मिलना। ऐसे कई समस्याओं का उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को निष्पादन करने हेतु निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि आमजनों एवं जरूरतमंदों की समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधिसम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि अपने आसपास के लोगों को भी जनता दरबार के बारे में जानकारी दें। वैसे लोग जो अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वैसे लोगों को जागरूक करें, ताकि सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके। उन्होंने प्रखंड स्तर के अधिकारियों को निदेश दिया है कि अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को विधिसम्मत प्रखंड स्तर पर दूर किया जाए ताकि उन्हें मुख्यालय तक नहीं पहुँचना पड़े। प्रखंड में शिकायत लेकर आने वाले लोगों से मिलें उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करें ताकि लोगों में सरकार और जिला प्रशासन के प्रति विश्वास बना रहे।

No comments:

Post a Comment