दिनांक- 17 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-170
उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में कृषि एवं अन्य विभागों की समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में उपायुक्त ने दुमका प्रखंड स्थित राजबांध में दिनांक 24.02.2020 से 26.02.2020 तक मत्स्य पालन से संबंधित प्रशिक्षण हेतु अधिक से अधिक लाभुकों को प्रशिक्षित करने हेतु प्रचार प्रसार एवं योग्य लाभुकों को प्रेरित करने का निर्देश डीपीएम, जेएसएलपीएस एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी दुमका को दिया गया। जिला मत्स्य पदाधिकारी दुमका उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में मत्स्य विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं एवं योग्य लाभुकों का चयन हेतु आवश्यक जानकारी कृषकों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
मिशन अंत्योदय 2019 के तहत दुमका जिला के जेएसएलपीएस के द्वारा कराए जा रहे हैं सर्वे की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 206 में से 99 ग्राम पंचायतों का सर्वे का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जेएसएलपीएस द्वारा सर्वे का पूर्ण कराए गए ग्राम पंचायतों का सत्यापन करना सुनिश्चित करेंगे। डीपीएम जेएसएलपीएस,दुमका संबंधित ग्राम पंचायतों की सूची प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही लगभग 200 बेचिरागी गांव है। जिनकी सूची संबंधित अंचल अधिकारी को सत्यापन हेतु उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि संबंधित बेचिरागी गांव का सत्यापन कर सर्वे हेतु वांछित प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभुक किसानों को केसीसी निर्गत हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं कैंप लगाने हेतु सभी प्रखंड स्तर के कर्मियों एवं कृषि विभाग के कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने हेतु संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
कृषि सिंगल विंडो सिस्टम के तहत विभिन्न किसानों को विभिन्न प्रकार की सुविधा यथा केसीसी फसल बीमा एवं अन्य योजनाओं का लाभ हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर उसका निष्पादन किया जाना है। परंतु जिला में सिंगल विंडो सिस्टम वास्तविक रुप से कार्य नहीं किया जाता है। उनके कार्यों की समीक्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी दुमका द्वारा समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी निदेश दिया कि सिंगल विंडो सिस्टम का निरीक्षण कर, प्राप्त आवेदनों एवं उनके निष्पादन संबंधित पंजी इत्यादि का सत्यापन कर प्रतिवेदन 2 दिनों के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सीएससी सेंटर द्वारा मनमानी तरीके से कार्य करने की सूचना प्राप्त हो रही है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक सीएससी दुमका को निर्देश दिया गया कि 1 सप्ताह के अंदर सभी सीएससी का सत्यापन कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे साथ यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी सीएससी पंचायत भवनों में ही संचालित किया जाए।
जामा प्रखंड में अवस्थित सिलान्दा नर्सरी को कृषि विभाग का मॉडल नर्सरी के रूप देने का निर्णय लिया गया। इस कार्य को मूर्त्त रूप देने हेतु कृषि संबंधित सभी पदाधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर अपने विभाग से संबंधित प्रस्ताव तैयार कर 1 सप्ताह के अंदर प्रस्तुत करने का निदेश दिया गया।
गव्य विकास पदाधिकारी दुमका द्वारा बताया गया कि 90% अनुदान पर दो गाय वितरण योजना के तहत लाभुकों का चयन किया जा चुका है। उक्त राशि की निकासी पीएल खाता में निकासी की जा चुकी है। जिला गांव विकास पदाधिकारी दुमका को निर्देश दिया गया है कि समय-समय गाय वितरण हेतु आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
No comments:
Post a Comment