Sunday, 16 February 2020

दिनांक-28 जनवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-092

समाहरणालय सभागार में शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक वाय एस रमेश के नेतृत्व में जिले के सभी थाना प्रभारियों और प्रखंड विकास पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि आगामी दिनों में सरस्वती पूजा एवं 2 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम होने वाले है। उपायुक्त ने कहा कि विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था कायम रखा जाए। यह कार्य प्रशासन अकेले नहीं कर सकता है। इसके लिए समाज के सभी वर्ग का सहयोग एवं भाईचारा आवश्यक है। जिसके तहत वार्ड, मोहल्ला में शांति समिति बनाई जाए। पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने कहा कि इस वर्ष सरस्वती पूजा एवं 2 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में बड़ी तादाद में लोग मौजूद होंगे। इस मौके पर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया। शहर के आवागमन, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाया जाय। शहर में प्रवेश करते ही बड़ी वाहनों की गति को बैरिकेडिंग एवं ड्रम लगाकर धीरे किया जाएगा। विसर्जन जुलूस का मार्ग तय हो। ध्वनि विस्तारक यंत्र का ध्वनि लेवल तय किया जाय। जुलूसों में ऐसी कोई गतिविधि नही की जाए जिससे वपिरित स्थिति उत्पन हो।
इस बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, डीआरडीए डायरेक्टर प्रेरणा दिक्षित, प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, आईटीडीए डायरेक्टर राजेश कुमार, अपर समाहर्ता सुनील कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, जनसंपर्क उप निदेशक शालिनी वर्मा, सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी थाना प्रभारी उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment