Wednesday 26 February 2020

दिनांक- 26 फरवरी 2020
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-187

भैरवपुर पंचायत में "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का हुआ आयोजन...

जामा प्रखंड के भैरवपुर पंचायत में "सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बड़ी संख्या में लोगों ने इस कार्यक्रम में पहुँचकर उपायुक्त शेखर जमुआर को अपनी समस्याओं से अवगत कराया।लोगों के समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाये गए थे।

जामा की विधायक सीता सोरेन भी कार्यक्रम में उपस्थित थे।इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज का समग्र विकास हो, यही सरकार की सोच है।यह आपकी सरकार है और सरकार को आपकी पूरी चिंता है।आपकी समस्याओं को दूर करना सरकार की प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि राज्य को विकसित बनाने के लिये राज्यवासियों को समृद्ध बनना होगा।जरूरतमंदो को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले यह सरकार की सोच है। गरीबों  का विकास करना सरकार की प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि आज भी कई जरूरतमंद को सरकार की योजनाओं का लाभ नही मिला है और अयोग्य लाभुकों को कल्याणकारी योजना का लाभ मिल गया है।इस गड़बड़ी को दूर किया जाएगा।उन्होंने कहा कि आपकी भी अपनी जिम्मेवारी है।आपको भी जागरूक होना होगा।सरकारी पैसे का दुरुपयोग नहीं हो इसे ध्यान में रखने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि पारदर्शी तरीके से अब कार्य किया जाएगा।गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।योजनाओं में गड़बड़ी करने वालों पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।गरीब को उनका हक दिलाने का कार्य सरकार करेगी।उन्होंने कहा कि अपने प्रखंड में ही लोगों को रोजगार मिले इस दिशा में कार्य करने की जरूरत है।सरकार गरीबों को ध्यान में रखकर योजना बनायेगी।उन्होंने कहा कि कृषक पानी की उपलब्धता नहीं होने के कारण खेती नहीं कर पा रहे हैं।सरकार खेती के लिए पानी की व्यवस्था करेगी।खाद बीज से संबंधित सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा।उन्होंने कहा कि सरकार की हर कल्याणकारी योजनाएं योग्य लाभुक को ही मिलेगी।उन्होंने कहा कि बंद स्कूल को फिर से चालू करने पर विचार किया जा रहा है।बच्चे नजदीक ही पढ़ाई कर सकें,उन्हें पठन पाठन में परेशानी नहीं हो सरकार इसका पूरा ध्यान रखेगी।उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता के लिए नौजवान पंजीकरण करा रहे हैं।इस दिशा में भी जल्द ही कार्य किया जायेगा।

इस अवसर पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि समस्याएं सबके साथ है और यह समस्या दूर करने का ही प्रयास है।सरकार आपके समस्याओं को दूर करने का कार्य कर रही है।राज्य सरकार सभी योजनाओं के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करती है और उसी अनुरूप प्रशासन कार्य करती है।उन्होंने कहा कि सभी कमियों को दूर किया जायेगा।उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण हेतु कई आवेदन प्राप्त हो रहे हैं एक सप्ताह में शौचालय की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी।आप अपने शौचालय का निर्माण कार्य एक माह में पूर्ण कर लें।उन्होंने शौचालय का उपयोग अवश्य करें।उसका रख रखाव बेहतर ढंग से करें।अपने बच्चों को शौचालय जाने के लिये प्रेरित करें।उन्होंने कहा कि माता पिता ही अपने बच्चों का भविष्य का निर्धारित करते है।अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजें।हमें अपने सोच में बदलाव लाना होगा।सिर्फ अपने लिए नहीं अपने समाज के लिए सोचें।उन्होंने कहा कि विकास में आम जनों की सहभागिता बहुत ही महत्वपूर्ण है।सभी को मिलकर कार्य करना होगा तभी सरकार की योजनाएं सार्थक होंगी।आजइंटरनेट सुविधा हर किसी के पास है।इंटरनेट का सकारात्मक उपयोग करें।शिक्षा के लिए उपयोग करें, ज्ञान अर्जित करने के लिए उपयोग करें।इंटरनेट के माध्यम से आप एक मिनट में में हर प्रकार की जरूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।स्थानीय ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों के स्टॉल पर पहुँचकर योजनाओं का लाभ लेने हेतु आवेदन भी दिए।इस अवसर पर जिला प्रशासन तथा प्रखंड स्तर के वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।








No comments:

Post a Comment