Thursday 8 July 2021

दिनांक- 07 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-791

 दिनांक- 07 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-791


उपायुक्त ने विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की...


सभी विभागों को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है...उपायुक्त, दुमका


समाहरणालय सभागार में उपायुक्त,दुमका की अध्यक्षता में सभी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 

इस दौरान उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने विभागों में स्वीकृत विकास योजनाओं पर तेजी से कार्य करते हुए ससमय कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग को मजबूत करने पर जोर दिया गया। कल्याणकारी योजनाओं में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। पीएम किसान के तहत निबंधित किसानों को केसीसी से आच्छादित करने का निदेश दिया। पोषण योजना से लोगों को जोड़ना, जेएसएलपीएस के तहत महिलाओं आत्मनिर्भर बनाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। 

उद्योग विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास विभाग समेत अन्य विभाग के पदाधिकारियों से संचालित योजनाओं की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया। बैठक में दुमका जिला को टीवी और कालाजार से मुक्त करने हेतु एक्शन प्लान बनाने का निर्देश दिया गया। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए एक्शन प्लान बनाया जाए। जिससे किसान आत्मनिर्भर होकर अपना पूर्ण योगदान दुमका जिला को आगे बढ़ाने में दें।

मौके पर उपायुक्त ने कोविड-19 वैक्सीनेशन पर चर्चा करते हुए कहा कि दुमका जिला को शत प्रतिशत टीकाकरण कराना अति आवश्यक है।

सभी पदाधिकारी कर्मियों से समन्वय स्थापित करते हुए ड्राइव चलाकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर वैक्सीन दिलाने में मदद करें। सभी पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करने का निदेश दिया गया।

दुमका जिला को विकास की ओर ले जाने के लिए पूरे जिला प्रशासन को एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। सभी विभाग समन्वय स्थापित करते हुए अपने कार्यों को ईमानदारी पूर्वक करें। 


बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ संजय कुमार सिंह, अपर समाहर्ता राजेश राय, अनुमंडल पदाधिकारी महेश्वर महतो सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075







No comments:

Post a Comment