Thursday 8 July 2021

दिनांक- 07 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-792

 दिनांक- 07 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-792


उपायुक्त ने मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का किया निरीक्षण...


निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने स्वास्थ्य कर्मियों का बढ़ाया मनोबल...


उपायुक्त दुमका द्वारा दिघी स्थित नव निर्मिति मेडिकल कॉलेज और फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया गया। मेडिकल कॉलेज  निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने सुपरिडेंट को लाइटिंग की व्यवस्था एवं 50 केवी का डीजी सेट लगाने का निदेश दिया। नए आधुनिक टेस्टिंग लैब का जल्द कार्य पूर्ण कर शुरू करने का निदेश दिया गया।

फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किस तरह से हो रहा है और अस्पताल में व्यवस्था कैसी है। इसकी उपायुक्त ने जायजा लिया। उपायुक्त ने सबसे पहले रिसेप्शन, मरीजों के एडमिशन, एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होंने सुपरिटेंडेंट को कहां की बीच बीच में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों  का मनोबल बढ़ाते रहें। उनका कोविड नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान है। एक्सरे मशीन के निरीक्षण के क्रम में बंद पाया गया जिस पर उपायुक्त ने नाराजगी जताई और सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया कि जिसकी भी ड्यूटी है उसका वेतन रोके और आवश्यक कार्रवाई करें। 

सदर अस्पताल के विभिन्न वार्ड में इलाजरत मरीजों का उपायुक्त ने हालचाल जाना और कोरोना संक्रमण से रिकवर कर रहे मरीजों की जानकारी ली। 

स्वास्थ्यकर्मियों के कार्य की सराहना मरीजों से उनका हालचाल पूछने के बाद उपायुक्त ने ड्यूटी पर तैनात नर्स और एएनएम से भी मुलाकात की। उन्होंने नर्स और एएनएम के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी बेहतर कार्य कर रहें हैं। पूरी सावधानी सुरक्षा के साथ आगे भी सेवा भाव से मरीजों का इलाज करते रहें। 

साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेडिकल वेस्टेज को सही तरीके से डिस्पोजल करें। 

निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, प्रशिक्षु आईएएस एवं अन्य पदाधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे। 


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment