Thursday 8 July 2021

दिनांक- 08 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-793

 दिनांक- 08 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-793


 जिला कृषि कार्यालय के द्वारा जिला स्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया।


सर्वप्रथम तकनीकी सत्र में कृषि विज्ञान केन्द्र, दुमका के वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान डा० अजय कुमार द्विवेदी द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र दुमका द्वारा किये जा रहे अनुसंधान के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने मुँगफली फसल प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसानों को मिश्रित खेती पर ध्यान देना चाहिये।


संयुक्त कृषि निदेशक, संताल परगना परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में जिले में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अंतर्गत 90% अनुदान पर ड्रीप सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिंचाई यंत्र जिले में उपलब्ध है। इन यंत्रों का प्रयोग करके किसान कम पानी में अधिक उत्पादन का लाभ ले सकते है। उन्होंने बताया कि झारखण्ड में कुल 1400-1500mm बारिश होती है फिर भी हजारो किसान पानी की कमी के कारण रबी एवं जायद फसल को कम क्षेत्रफल में आच्छादित कर पाते हैं।


जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुड़िया द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड को सभी कृषकों तक पहुँचाने की आवश्यकता है। जिससे कृषक महाजन के चंगुल में न फंसे। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी एवं उन्होंने सभी प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को इन योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए आवहन किया। उन्होनें उपायुक्त महोदय द्वारा दिये गये निर्देश के आलोक में 15.07.2021 तक किसान क्रेडिट कार्ड सभी योग्य कृषकों को देना सुनिश्चित करने को कहा।


परियोजना निदेशक आत्मा डा० दिवेश कुमार सिंह द्वारा आत्मा द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन द्वारा धान, मक्का, मुँगफली एवं अरहर फसलों के प्रत्यक्षण हेतु सभी प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा  जॉयस बेसरा, जिला परिषद उपाध्यक्ष आसीम मंडल, संयुक्त कृषि निदेशक, संताल परगना परिक्षेत्र अजय कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी सबन गुडिया, सह-निदेशक क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र, डा० पी०बी०साहा, वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान कृषि विज्ञान केन्द्र, डा० अजय कुमार द्विवेदी वरीय वैज्ञानिक क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केन्द्र,

संयुक्त कृषि निदेशक संथाल परगना के प्रधान लिपिक श्री संतोष कुमार, दुमका के डा० सुनील कुमार, परियोजना निदेशक आत्मा डा० दिवेश कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक आत्मा संजय कुमार मंडल, विभिन्न प्रखण्डों के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं प्रगतिशील कृषक गण उपस्थित थे।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042, 9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment