दिनांक- 8 जुलाई 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-794
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की गई,
रोड टास्क फोर्स की बैठक...
साइनेज, स्पीड ब्रेकर व डायवर्जन के संबंध में दिया गया दिशा निर्देश...
उपायुक्त, दुमका
समाहरणालय सभागार,दुमका में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रोड टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। उपायुक्त द्वारा निर्माण विभाग के अधिकारियों को विभिन्न सड़क मार्गो पर स्पीड ब्रेकर, रम्बर स्ट्रीप, रोड मार्किंग तथा डायवर्जन से संबंधित दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि दुमका से जरमुंडी जाने वाले मार्ग को सुगम एवं सुरक्षित बनाया जाए। विजयपुर व फूलो झानो चौक में हाई मास्ट लाइट लगाने का निदेश दिया।
फूलों झानो चौक से पुसरो पुल तक सड़क मरम्मती एवं विद्युत पोल को सही तरीके से लगाया जाए। गाड़ियों के आवागमन में सुविधा हेतु डीसी चौक में लगे ट्रांसफार्मर हटाने का निर्देश दिया गया। एएन कॉलेज मोड़ और इंडोर स्टेडियम के समीप स्पीड ब्रेकर लगाने का निदेश दिया गया। विद्युत कार्यपालक अभियंता को पोखरा चौक व नोनीहाट से हंसडीहा के बीच में स्ट्रीट लाइट मरम्मती कराने को कहा गया।
वहीं महत्वपूर्ण सड़कों पर साइनेज लगाने। इसके अलावा पार्किंग की व्यवस्था, सुचारू रूप से ट्रैफिक संचालन पर भी विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त द्वारा सभी विभागों को आपसी समन्वय स्थापित कर सड़क सुरक्षा के लिए आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विद्युत अभियंता, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता, परिवहन विभाग के कर्मीगण एवं सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment