Thursday 1 July 2021

दिनांक- 30 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-753

 दिनांक- 30  जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-753



हूल दिवस के अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी ने सिदो कान्हू चौक स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। उपायुक्त ने कहा कि सिदो कान्हू संथाल विद्रोह के जनक थे। इन्होंने महाजनी प्रथा और अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ संथाल में आवाज बुलंद किया था। इस अभियान में इन्हें इनके दो भाई चांद और भैरव और दो बहन फुलो और झानो का भी सहयोग मिला था। 


उन्होंने कहा कि अंग्रेजों और महाजनों के शोषण दमन के खिलाफ सिदो कान्हू ने लोगों को संगठित किया था और देश की आजादी के लिए 1855 में अंग्रेजी शासन के खिलाफ विगूल फुंका था। भोगनाडीह में आरंभ संथाल विद्रोह के सिदो कान्हू को सेनापति चुना गया और दस हजार संथाल के सहयोग से आंदोलन की शुरूआत की। मुठभेड़ में संथालों की हार हो गई और दोनों भाई को फांसी दे दी गई। इसके बावजूद दोनों भाईयों की स्मृति सिर्फ संथाल में नहीं बल्कि पूरे राज्य में जिंदा है। जिला प्रशासन की ओर से अन्य वरीय अधिकारी ने सिदो कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।


कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075






No comments:

Post a Comment