Thursday, 1 July 2021

दिनांक- 30 जून 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-754

 दिनांक- 30  जून 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-754


जिला पशुपालन कार्यालय दुमका में हूल दिवस के शुभ अवसर पर पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत लाभुकों के बीच परिसंपत्ति वितरण का कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत उपायुक्त राजेश्वरी बी, जिला परिषद अध्यक्षा जोयस बेसरा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने वीर सेनानी सिदो कान्हू के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आज हूल दिवस मनाया जा रहा है। स्वतंत्रता सेनानियों ने 1855 में पहली बार आजादी की लड़ाई का बिगुल फूंका था। इसके बाद उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन योजना संचालित है। जिला प्रशासन की ओर से इस योजना के लिए लगातार लाभुकों का चयन भी किया जा रहा है। लगातार प्रयास के बाद आज कई लाभुकों ने योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन दिया है। उपायुक्त ने लोगों को मुख्यमंत्री पशुधन योजना की पूरी जानकारी दी। उन्होंने लोगों से कहा कि जागरूक नागरिक बने। जागरूक होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। जिला प्रशासन जिला वासियों के लिए हर संभव मदद करने के लिए तत्पर है। महामारी के दौरान विकास कार्यों में कई बाधा उत्पन्न हुई। लेकिन अब जिला प्रशासन विकास के कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर कर रही है। 


उन्होंने बताया कि 75% से अधिक लोगों द्वारा टीका लगाए हुए पंचायतों में विकास शिविर लगातार लगाए जा रहे हैं। आपसे भी अपील है कि आप भी कोरोना का टीका अवश्य लें और अपने परिवार के सभी सदस्यों को भी टीका लगवाए। 

इस दौरान मुख्यमंत्री पशुधन योजना के लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन डॉ सपन रजक, जिला योजना पदाधिकारी अरुण कुमार द्विवेदी,जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।


===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 06434-295042,9508250080, 9934414404

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment