Saturday 10 July 2021

दिनांक- 9 जुलाई 2021 प्रेस विज्ञप्ति संख्या-796

 दिनांक- 9 जुलाई 2021

प्रेस विज्ञप्ति संख्या-796


दिहाड़ी मजदूरों को स्वरोजगार से जोड़ने की तैयारी...


जिला प्रशासन द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान...

   

दुमका जिला के टीन बाजार चौक में दिहाड़ी मजदूर प्रतदिन रोजगार की तलाश में काफी संख्या में एकत्रित होते हैं।

राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशानुसार दुमका अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में ग्रामीण विकास विभाग जेएसएलपीएस के कर्मियों द्वारा दिहाड़ी मजदूरों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु प्रेरित कर लगभग 160 श्रमिकों का सर्वे प्रपत्र फॉर्म भरा गया साथ ही कोरोना से बचाव हेतु अधिकारियों द्वारा जागरूक किया गया एवं मास्क विवरण किया गया। 

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को ग्रामीण विकास के अधीन योजनाओं के तहत अधिक से अधिक काम देने का प्रयास चल रहा है इनमे से इच्छुक मजदूरों को प्रशिक्षण देकर  ट्रेंड किया जाएगा और योग्यता के अनुसार इन्हें रोजगार दिया जाएगा। 


जेएसएलपीएस की जिला प्रबंधक ने कहा कि छूटी हुई महिलाओं को महिला समूह में जोड़कर आजीविका से जोड़ा जाएगा और आर्थिक रूप से उन्हें सशक्त किया जाएगा। इस कार्य हेतु हमारे जेएसएलपीएस के समस्त कर्मी एवं महिला समूह के सदस्य डोर टू डोर जाकर ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे का कार्य कर रहीं हैं।

आज के कार्यक्रम में सहयोगी कर्मी जेएसएलपीएस के डीएम, एमडी, कर्मिगण आदि ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया।

===========================

कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर: 

--------------------------------------------------

जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042

--------------------------------------------------

राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075





No comments:

Post a Comment