दिनांक- 9 जुलाई 2021
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-797
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया, ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण...
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका द्वारा ईवीएम वेयरहाउस का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा वेयर हाउस परिसर की साफ - सफाई की समुचित व्यवस्था एवं अनावश्यक उपस्कर को अन्यत्र किसी कमरे में रखे जाने का निदेश दिया गया।
प्रवेश - द्वार के सामने बरामदे में रखे हुए प्रपत्र आदि का समुचित रख - रखाव करते हुए सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित किया जाए। सीढ़ी के नीचे रखे हुए वोटर लिस्ट आदि का भी सुरक्षित भंडारण सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त द्वारा वेयर हाउस में अवस्थित सभी बज्रगृह का अवलोकन किया गया एवं निदेश दिया गया कि सुरक्षा , सफाई , बिजली एवं अग्निशामक यंत्र का समय - समय पर निरीक्षण किया जाए। वेयर हाउस अवस्थित सीसीटीवी के कमरे का भी निरीक्षण किया गया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी, दुमका को निदेश दिया गया कि प्रपत्र/ वोटर लिस्ट भंडारण रेक / आलमीरा आदि की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
निरीक्षण के क्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी,कोषागार पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।
===========================
कोरोना (COVID-19) आपातकालीन डायल नंबर:
--------------------------------------------------
जिला कंट्रोल रूम - 9508250080, 9934414404 ,06434-295042
--------------------------------------------------
राष्ट्रीय कॉल सेंटर -1075
No comments:
Post a Comment